डूंगरपुर. पंचायती राज चुनावों को लेकर पहले चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा. वहीं बुधवार को पंच और सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए. इसके लिए डूंगरपुर में पहले चरण में जिन 4 पंचायत समितियों में चुनाव है, वहां के 168 ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्डपंच के लिए नामांकन भरने दावेदारों होड़ लग गई.
पंचायतीराज चुनावों को लेकर अब चौसर जमना शुरू हो गया है. ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए पहले चरण के मतदान से पहले बुधवार सुबह 10 बजे से ग्राम पंचायतों के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. जिले के पहले चरण के तहत 4 पंचायत समितियां डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा में चुनाव को 17 जनवरी को होंगे, लेकिन बुधवार सुबह से नामांकन पत्र लेने और जमा करवाने को लेकर भारी भीड़ नजर आई.
इन पंचायत समितियों में 168 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 1 हजार 270 वार्ड पंच के लिए चुनाव होंगे. बुधवार सुबह से ही नामांकन को लेकर ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्रों के बाहर भीड़ रही
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में बेटी को मिली स्कूटी लेकर जा रहे पिता को जीप ने मारी टक्कर, मौत
वहीं रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने आने वाले उम्मीदवारों को नामांकन आवेदन पत्र दिए. इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र भी जमा करवाएं गए. इसके लिए भारी मात्रा में उम्मीदवारों के समर्थक भी मौजूद रहे. नामांकन की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चली. जिसमें सरपंच और वार्ड पंच के उम्मीदवारों की लंबी लाइन लग गई. हालांकि, कई जगह उम्मीदवार मतदाताओं से मान मनुहार करते हुए भी नजर आए.
कल नाम वापसी और फिर चुनाव चिन्ह आवंटन
सरपंच और वार्डपंच के लिए भरे हुए नामंकन पत्रों की जांच, आपत्ति और वापसी की प्रक्रिया 9 जनवरी गुरुवार को होगी. इसके बाद जो आवेदन वैध पाएं जाएंगे, उन्हें शाम तक चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा. इसके बाद टीमें वापस जिला मुख्यालय लौट आएगी. इसके बाद ही सरपंच और वार्डपंच के लिए उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो सकेगी. इसके बाद पहले चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा.