डूंगरपुर. जिले में अब 3 वृत्त कार्यालय होंगे. गृह विभाग की ओर से जिले में सीमलवाड़ा में नए वृत्त कार्यालय (डीएसपी ऑफिस) के लिए मंजूरी मिल गई है. नए डीएसपी ऑफिस में 3 पुलिस थानों को शामिल किया जाएगा, जिससे उस क्षेत्र में न्याय और सुरक्षा व्यवस्था आसान होगी.
डूंगरपुर जिले में सीमलवाड़ा में नए वृत्त कार्यालय के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी और इसके लिए पुलिस महकमें की ओर से प्रस्ताव बनाकर गृह विभाग को भेजे गए थे. इस पर गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव रामनिवास मेहता ने एक आदेश जारी कर सीमलवाड़ा को नए वृत्त कार्यालय की मंजूरी दे दी है.
एसपी कालूराम रावत ने बताया कि सरकार व गृह विभाग की ओर से सीमलवाड़ा में नए वृत्त कार्यालय में नवीन पदों का सृजन करते हुए उसके लिए नए संसाधन उपलब्ध करवाने की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है. सीमलवाड़ा नए वृत्त कार्यालय में 3 पुलिस थाना क्षेत्र को शामिल किया गया है, जिसमें धंबोला, कुआं और रामसागड़ा पुलिस थाना शामिल रहेंगे. धंबोला व रामसागड़ा पुलिस थाने अब तक डूंगरपूर वृत्त कार्यालय और कुंआ सागवाड़ा वृत्त कार्यालय में शामिल थे. वहीं जिले में डूंगरपुर व सागवाड़ा 2 ही वृत्त कार्यालय थे लेकिन अब सीमलवाड़ा को नया वृत्त कार्यालय बनाये जाने से क्षेत्र के लोगो को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: आजादी के बाद डूंगरपुर में 15 जिला प्रमुख बने, 13 कांग्रेस और 2 भाजपा के
एसपी ने बताया कि सीमलवाड़ा वृत्त कार्यालय के लिए कुल 7 नए पद स्वीकृत किए है, जिसमें पुलिस उप अधीक्षक 1, हेड कांस्टेबल 1, कांस्टेबल मय ड्राइवर 4 और कनिष्ठ लिपिक का 1 पद स्वीकृत किया गया है. इसके अलावा उपकरण खरीद के लिए भी 1 लाख 41 हजार रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया है.
इसके तहत फर्नीचर के लिए 50 हजार, वायरलेस सेट 40 हजार, कंप्यूटर मय प्रिंटर 50 हजार, टेलीफोन 1 हजार और पुलिस विभाग के पास उपलब्ध वाहनों में से 1 वाहन उपलब्ध करवाने की मंजूरी मिली है. इस पर अमल करते हुए डूंगरपुर पुलिस विभाग के काम शुरू कर दिया है और जल्द ही वृत्त कार्यालय शुरू कर दिया जाएगा.