डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के छैला खेरवाड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक पड़ोसी ने ही घर में खाट पर सो रही मां-बेटी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. घटना में दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस के अनुसार छैला खेरवाड़ा निवासी सूरज हड़ात उम्र 45 वर्ष और उसकी बेटी मनीषा उर्फ काली उम्र 18 वर्ष घर के अंदर खाट पर सोए हुए थे. वहीं दृष्टिहीन पिता घर के बाहर सोया था. पुरानी रंजिश के चलते सोमवार सुबह पड़ोसी मुकेश हड़ात उनके घर पर आया और एक खाट पर सो रही मां-बेटी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. जिससे दोनों चीखते-चिल्लाते हुए भागने लगी. आग लगाने के बाद हमलावर मौके से भाग गया.
पढ़ें- डूंगरपुर: परिवार में 5 मौतें देख सदमें में आकर युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
वहीं दोनों मां-बेटी की आवाज सुनकर पड़ोसी दूसरे लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन तब तक दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गए थे. इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से दोनों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.