डूंगरपुर. मुस्लिम समुदाय की ओर से पैगंबर साहब हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर जिले में ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया. शहर में मुस्लिम समाज की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया. जिसमें सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली.
इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर में बैंड-बाजों के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. घाटी मदीना मस्जिद से जुलूस रवाना हुआ, जिसकी सदारत शहर काजी अतहर जमाली ने की. जुलूस में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए. जुलूस के दौरान बैंड पर धार्मिक धुनें बज रही थी.
बता दें कि, जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ हाजीपुरा, फोज का बडला, माणक चौक, सौनिया चौक, पुराना अस्पताल होते हुए पुन: घाटी स्थित मदीना मस्जिद पहुंचा. जुलूस के दौरान युवाओं ने भारत माता के जयकारें भी लगाए. जुलूस के दौरान कई हिन्दू धर्मावलंबी भी शामिल हुए.
इधर, मदीना मस्जिद में शहर काजी अतहर जमाली ने तकरीर पेश की. वहीं एक-दुसरे को गले मिलकर पैगम्बर साहब हजरत मुहम्मद के जन्मदिन की बधाई दी. जुलुस को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
वहीं अयोध्या पर आए फैसले को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने रविवार को भी शहर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम रखे. पुलिस शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करती रही. वहीं रविवार को दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.