ETV Bharat / state

200 रुपए की बख्शीश के बंटवारे को लेकर भतीजे ने की चाचा की पत्थरों से मारकर हत्या - Murder of a man in distribution of tip amount in Dungarpur

डूंगरपुर में बख्शीश के रूप में मिले 200 रुपए के बंटवारे के चलते एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा (Murder of a man in distribution of tip amount in Dungarpur) है. दरअसल, क्षेत्र के एक परिवार ने उधार में बकरा खरीदा था. जब परिवार पैसे लौटाने गया, तो पैसा लेने वाले ने बख्शीश के रूप में 200 रुपए वापस कर दिए. बख्शीश के बटवारे को लेकर चाचा-भतीजा में कहासुनी हो गई. इस दौरान भतीजे ने पत्थरों से मारकर चाचा की हत्या कर (Uncle beaten to death by nephew in Dungarpur) दी.

Man beaten to death in Dungarpur
भतीजे ने की चाचा की पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 6:23 PM IST

डूंगरपुर. बकरा खरीद के बाद उधारी के पैसे चुकाने पर मिली बख्शीश बांटने को लेकर चाचा-भतीजे में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा की पत्थरों से मारकर हत्या कर (Man beaten to death in Dungarpur) दी. पुलिस ने आरोपी भतीजे को डिटेन कर लिया है.

सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि अश्विन फनात मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई है. इसमें बताया कि गत मंगलवार को उसके पिता शंकर फनात (42), परिवार के चाचा देवीलाल, शांतिलाल, तेजाराम ने मिलकर सोहनलाल फनात से उधारी में 6 हजार रुपए में बकरा खरीदा था. शाम के समय बकरे के पैसे देने सभी देवल गए थे. सोहनलाल ने 6 हजार रुपए देने के बाद 200 रुपए बख्शीश में दिए. इस राशि को शंकर फनात ने अपने पास रख लिया. इसके बाद सभी लोग 2 बाइक पर वापस अपने घर जा रहे थे. रास्ते में देवल कोलरा तालाब के पास शांतिलाल फनात ने बाइक रोक ली. फिर शंकर की भी बाइक रुकवाई.

पढ़ें: BJP की जीत की मिठाई बांटने वाले बाबर की पीट-पीटकर हत्या

इसके बाद शांतिलाल ने बख्शीश में मिले 200 रुपए बांटने के लिए कहा और दोनों में बहस शुरू हो गई. बात इतनी बिगड़ गई कि भतीजे शांतिलाल (22) ने अपने चाचा शंकर के साथ मारपीट शुरू कर दी. शांतिलाल ने गला दबा दिया और पत्थरों से मारा. बेटे अश्विन, देवीलाल और तेजाराम ने बीच-बचाव कर छुड़वाया, लेकिन मारपीट से शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग उसे खेरवाड़ा हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में शंकर की मौत हो गई. बुधवार सुबह सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई. थानाधिकारी हजारीलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. शव को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया. बेटे अश्विन फनात ने चचेरे भाई शांतिलाल फनात मीणा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

डूंगरपुर. बकरा खरीद के बाद उधारी के पैसे चुकाने पर मिली बख्शीश बांटने को लेकर चाचा-भतीजे में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि भतीजे ने चाचा की पत्थरों से मारकर हत्या कर (Man beaten to death in Dungarpur) दी. पुलिस ने आरोपी भतीजे को डिटेन कर लिया है.

सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि अश्विन फनात मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई है. इसमें बताया कि गत मंगलवार को उसके पिता शंकर फनात (42), परिवार के चाचा देवीलाल, शांतिलाल, तेजाराम ने मिलकर सोहनलाल फनात से उधारी में 6 हजार रुपए में बकरा खरीदा था. शाम के समय बकरे के पैसे देने सभी देवल गए थे. सोहनलाल ने 6 हजार रुपए देने के बाद 200 रुपए बख्शीश में दिए. इस राशि को शंकर फनात ने अपने पास रख लिया. इसके बाद सभी लोग 2 बाइक पर वापस अपने घर जा रहे थे. रास्ते में देवल कोलरा तालाब के पास शांतिलाल फनात ने बाइक रोक ली. फिर शंकर की भी बाइक रुकवाई.

पढ़ें: BJP की जीत की मिठाई बांटने वाले बाबर की पीट-पीटकर हत्या

इसके बाद शांतिलाल ने बख्शीश में मिले 200 रुपए बांटने के लिए कहा और दोनों में बहस शुरू हो गई. बात इतनी बिगड़ गई कि भतीजे शांतिलाल (22) ने अपने चाचा शंकर के साथ मारपीट शुरू कर दी. शांतिलाल ने गला दबा दिया और पत्थरों से मारा. बेटे अश्विन, देवीलाल और तेजाराम ने बीच-बचाव कर छुड़वाया, लेकिन मारपीट से शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग उसे खेरवाड़ा हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में शंकर की मौत हो गई. बुधवार सुबह सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई. थानाधिकारी हजारीलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. शव को डूंगरपुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया. बेटे अश्विन फनात ने चचेरे भाई शांतिलाल फनात मीणा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.