ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 बाल अपचारी डिटेन

आरोपियों ने 29 अक्टूबर 2020 को ऊपर गांव में चंद्रकांत चौबीसा के कुंए पर लगी पानी की मोटर, वायर, रस्सी चोरी कर ले जाना कबूल किया है. इसके अलावा रमेश पटेल की बाइक भी चुरा ली थी.

Dungarpur's latest news, Dungarpur police revealed the thief gang, Dungarpur police action
मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:56 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट, पत्थरबाजी और पानी की मोटर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है.

सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि क्षेत्र में लूटपाट, चोरी और पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ रही थीं. जिस पर एसपी सुधीर जोशी की ओर से कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जयसिंह, प्रकाशचंद्र, सुरेश कुमार, वसीम खान, वीरमल, प्रवीण कुमार, साइबर सेल से अभिषेक की टीम का गठन किया गया.

पढ़ें -डूंगरपुर: वृद्ध की हत्या के आरोपों के चलते घर पर पथराव कर की तोड़फोड़

आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. इस दौरान मुखबीर तंत्र और तकनीक के प्रयोग से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. जिस पर पुलिस ने सुनील घोघरा निवासी देवल, शैलेश कटारा निवासी खेमारू, वालचंद कोटेड निवासी मेताली को गिरफ्तार कर लिया. एक बाल अपचारी को भी अधिग्रहित किया गया.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने 29 अक्टूबर 2020 को ऊपर गांव में चंद्रकांत चौबीसा के कुंए पर लगी पानी की मोटर, वायर, रस्सी चोरी कर ले जाना कबूल किया है. इसके अलावा रमेश पटेल की बाइक भी चुरा ली थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पानी की 4 मोटरें, 3 मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है.

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट, पत्थरबाजी और पानी की मोटर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है.

सदर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि क्षेत्र में लूटपाट, चोरी और पत्थरबाजी की घटनाएं बढ़ रही थीं. जिस पर एसपी सुधीर जोशी की ओर से कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जयसिंह, प्रकाशचंद्र, सुरेश कुमार, वसीम खान, वीरमल, प्रवीण कुमार, साइबर सेल से अभिषेक की टीम का गठन किया गया.

पढ़ें -डूंगरपुर: वृद्ध की हत्या के आरोपों के चलते घर पर पथराव कर की तोड़फोड़

आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. इस दौरान मुखबीर तंत्र और तकनीक के प्रयोग से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. जिस पर पुलिस ने सुनील घोघरा निवासी देवल, शैलेश कटारा निवासी खेमारू, वालचंद कोटेड निवासी मेताली को गिरफ्तार कर लिया. एक बाल अपचारी को भी अधिग्रहित किया गया.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने 29 अक्टूबर 2020 को ऊपर गांव में चंद्रकांत चौबीसा के कुंए पर लगी पानी की मोटर, वायर, रस्सी चोरी कर ले जाना कबूल किया है. इसके अलावा रमेश पटेल की बाइक भी चुरा ली थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पानी की 4 मोटरें, 3 मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.