डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मालमाथा गांव में एक 4 बच्चों की मां ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि पति मजदूरी करने के लिए गया था. शव घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित जंगल में लटका हुआ मिला है. शव को बुधवार को पीहर पक्ष के आने के बाद ही उतारा जाएगा.
बिछीवाड़ा थाना एएसआई नरेंद्रसिंह ने बताया कि झालण फला मालमाथा निवासी शैलेश बरंडा ने रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार सुबह मजदूरी करने के लिए कनबा गया था. घर पर पत्नी चंद्रिका (32) और 4 बच्चे थे. पति शैलेश जैसे ही घर पंहुचा तो पत्नी घर पर नहीं मिली. तलाश करने पर घर से करीब 500 मीटर दूर झालण के जंगल में रस्सी के फंदे पर शव लटका मिला. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए.
बिछीवाड़ा थाना एएसआई नरेंद्रसिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना की सूचना मृतका के पीहर दे दी है. समाचार लिखे जाने तक शव को फंदे से नहीं उतारा गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को पीहर से लोगो के आने के बाद शव को नीचे उतारा जाएगा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.