ETV Bharat / state

3 बेटियों की मां ने एक साथ दिया 3 बेटों को जन्म, 25 दिन बाद मिली छुट्टी - Mother Gave Birth to 3 Son Together in Dungarpur

डूंगरपुर में एक महिला ने तीन बेटियों के बाद एक साथ तीन बेटों को जन्म (Mother of 3 daughters Gave Birth to 3 Son Together in Dungarpur) दिया. हालांकि प्री मैच्योर डिलेवरी होने की वजह से उनका वजन कम था. तीनों बच्चों को 25 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली.

mother of 3 daughters gave birth to 3 son together
डूंगरपुर में एक महिला ने तीन बेटियों के बाद एक साथ तीन बेटों को दिया जन्म
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:14 PM IST

डूंगरपुर. बेटे की चाहत में एक महिला ने 3 बेटियों के बाद एक साथ 3 बेटों को जन्म (Mother Gave Birth to 3 Son Together in Dungarpur) दिया. लेकिन जन्म के बाद कमजोर पैदा हुए बच्चों को कई तरह ही तकलीफ होने लगी. 25 दिन तक तीनों बच्चे अस्पताल में भर्ती रहे. डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ ने बच्चों की देखभाल और इलाज किया. इससे बच्चे अब पूरी तरह ठीक हो गए और आज छुट्टी दे दी गई.

प्री मैच्योर डिलेवरी से कम वजन: दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल सागवाड़ा के डॉ. इस्माइल दामडी ने बताया कि 25 दिन पहले 26 नवंबर को एक महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. बदी पत्नी जयंतीलाल निवासी हिराखेड़ी पिंडावल को डिलेवरी के लिए भर्ती किया गया. जयंतीलाल ने बताया कि उसके पहले से 3 बेटियां हैं. वह और उसका पूरा परिवार बेटे की कामना कर रहा था. डॉक्टर ने बदी की डिलेवरी करवाई. बदी ने थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में 3 बेटों को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें: 4 पैर वाली बच्ची का जन्म, डॉक्टरों की निगरानी में बोर्न केयर यूनिट में है भर्ती

बच्चों को ऑक्सीजन लगाना पड़ा: डॉक्टर ने बताया कि जन्म के बाद से तीनों बच्चे कमजोर थे. 2 बच्चों का वजन महज एक-एक किलो था. जबकि 1 बच्चे का वजन 1 किलो और 100 ग्राम ही था. जो सबसे कम होने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बच्चे फीडिंग नहीं कर रहे थे. इस वजह से बच्चों को ऑक्सीजन लगाना पड़ा.

3 बेटियों के बाद एक साथ जन्में 3 बेटे: उन्होंने कहा कि बच्चों को ट्यूब डालकर दूध पिलाना पड़ा. डॉक्टर और नर्स की टीम इलाज में जुटी रही. धीरे-धीरे बच्चों की हालत में सुधार होने लगा. 25 दिन बाद अब तीनों बच्चे पूरी तरह ठीक है. मां और बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तीन बेटियों के बाद हुए तीन बेटों से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, बदी और उनके पति जयंतीलाल बताते हैं कि बेटों की तरह ही तीनों बेटियों को भी से इतना ही प्यार करते हैं.

डूंगरपुर. बेटे की चाहत में एक महिला ने 3 बेटियों के बाद एक साथ 3 बेटों को जन्म (Mother Gave Birth to 3 Son Together in Dungarpur) दिया. लेकिन जन्म के बाद कमजोर पैदा हुए बच्चों को कई तरह ही तकलीफ होने लगी. 25 दिन तक तीनों बच्चे अस्पताल में भर्ती रहे. डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ ने बच्चों की देखभाल और इलाज किया. इससे बच्चे अब पूरी तरह ठीक हो गए और आज छुट्टी दे दी गई.

प्री मैच्योर डिलेवरी से कम वजन: दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल सागवाड़ा के डॉ. इस्माइल दामडी ने बताया कि 25 दिन पहले 26 नवंबर को एक महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. बदी पत्नी जयंतीलाल निवासी हिराखेड़ी पिंडावल को डिलेवरी के लिए भर्ती किया गया. जयंतीलाल ने बताया कि उसके पहले से 3 बेटियां हैं. वह और उसका पूरा परिवार बेटे की कामना कर रहा था. डॉक्टर ने बदी की डिलेवरी करवाई. बदी ने थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में 3 बेटों को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें: 4 पैर वाली बच्ची का जन्म, डॉक्टरों की निगरानी में बोर्न केयर यूनिट में है भर्ती

बच्चों को ऑक्सीजन लगाना पड़ा: डॉक्टर ने बताया कि जन्म के बाद से तीनों बच्चे कमजोर थे. 2 बच्चों का वजन महज एक-एक किलो था. जबकि 1 बच्चे का वजन 1 किलो और 100 ग्राम ही था. जो सबसे कम होने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बच्चे फीडिंग नहीं कर रहे थे. इस वजह से बच्चों को ऑक्सीजन लगाना पड़ा.

3 बेटियों के बाद एक साथ जन्में 3 बेटे: उन्होंने कहा कि बच्चों को ट्यूब डालकर दूध पिलाना पड़ा. डॉक्टर और नर्स की टीम इलाज में जुटी रही. धीरे-धीरे बच्चों की हालत में सुधार होने लगा. 25 दिन बाद अब तीनों बच्चे पूरी तरह ठीक है. मां और बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तीन बेटियों के बाद हुए तीन बेटों से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, बदी और उनके पति जयंतीलाल बताते हैं कि बेटों की तरह ही तीनों बेटियों को भी से इतना ही प्यार करते हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.