ETV Bharat / state

डूंगरपुर : जन्म के 24 घंटों के भीतर ही नवजात को छोड़कर चली गई मॉं

डूंगरपुर में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई. एक माँ ने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल के पालनाघर में छोड़ दिया. हालांकि डॉक्टर इसे सुरक्षित बच्चे का त्याग बता रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं इसमें एक निर्दयी माँ का चेहरा भी सामने आ रहा है.

एक मॉं ने किया ममता को फिर शर्मसार
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 3:02 PM IST

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिला अस्पताल के मातृ-शिशु सेंटर के बाहर ही बने पालनाघर में कोई अज्ञात महिला एक नवजात को छोड़कर चली गई. इसके बाद अस्पताल में लगी घंटी बजने लगी. जिस पर नर्सिंगकर्मी दौड़कर पालनाघर पंहुचे जहां एक बक्से में नवजात शिशु रखा हुआ था. नवजात को अच्छे कपड़े भी पहनाएं हुए थे. बच्चे को पाने के बाद नर्सिंग कर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पेश जैन ने नवजात की जांच की ओर एसएनसीयू वार्ड में उसका इलाज शुरू कर दिया गया.

एक मॉं ने किया ममता को फिर शर्मसार

पढ़े- इजरायल में चुनावी बैनर पर फीचर हुए मोदी

नवजात की शिशु गृह मे केयर टेकर देखभाल कर रही हैं. डॉक्टर कल्पेश जैन ने बताया कि नवजात की हालत अभी ठीक है और करीब 24 घंटे पहले उसका जन्म हुआ है. डॉ. ने कहा कि अनचाहे बच्चों को लोग झाड़ियों, पत्थरो के बीच या किसी सुनसान जगह पर छोड़कर नहीं जाए, इसके लिए अस्पताल में पालनाग्रह बना हुआ है जहां नवजात को सुरक्षित छोड़ने पर इसमें न तो पुलिस कार्रवाई की जाती है और न ही किसी तरह की जांच होती है. आपको बता दें कि जिले में पिछले डेढ़ माह में 4 बार अलग-अलग नवजात बच्चों को छोड़कर जाने की घटनाएं हुई है.

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिला अस्पताल के मातृ-शिशु सेंटर के बाहर ही बने पालनाघर में कोई अज्ञात महिला एक नवजात को छोड़कर चली गई. इसके बाद अस्पताल में लगी घंटी बजने लगी. जिस पर नर्सिंगकर्मी दौड़कर पालनाघर पंहुचे जहां एक बक्से में नवजात शिशु रखा हुआ था. नवजात को अच्छे कपड़े भी पहनाएं हुए थे. बच्चे को पाने के बाद नर्सिंग कर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पेश जैन ने नवजात की जांच की ओर एसएनसीयू वार्ड में उसका इलाज शुरू कर दिया गया.

एक मॉं ने किया ममता को फिर शर्मसार

पढ़े- इजरायल में चुनावी बैनर पर फीचर हुए मोदी

नवजात की शिशु गृह मे केयर टेकर देखभाल कर रही हैं. डॉक्टर कल्पेश जैन ने बताया कि नवजात की हालत अभी ठीक है और करीब 24 घंटे पहले उसका जन्म हुआ है. डॉ. ने कहा कि अनचाहे बच्चों को लोग झाड़ियों, पत्थरो के बीच या किसी सुनसान जगह पर छोड़कर नहीं जाए, इसके लिए अस्पताल में पालनाग्रह बना हुआ है जहां नवजात को सुरक्षित छोड़ने पर इसमें न तो पुलिस कार्रवाई की जाती है और न ही किसी तरह की जांच होती है. आपको बता दें कि जिले में पिछले डेढ़ माह में 4 बार अलग-अलग नवजात बच्चों को छोड़कर जाने की घटनाएं हुई है.

Intro:डूंगरपुर। जिले में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है। एक माँ अपने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे अस्पताल के पालनाघर में छोड़कर चली गई। हालांकि डॉक्टर इसे सुरक्षित बच्चे का त्याग बता रहे है लेकिन कहीं न कहीं इसमें निर्दयी माँ का चेहरा भी सामने आ रहा है।


Body:डूंगरपुर जिला अस्पताल के मातृ-शिशु सेंटर के बाहर ही बने पालनाघर में कोई अज्ञात महिला एक नवजात को छोड़कर चली गई। इसके बाद अस्पताल में लगी घंटी बजने लगी जिस पर नर्सिंगकर्मी दौड़कर पालनाघर पंहुचे जहां एक बक्से में नवजात रखा हुआ था। नवजात को अच्छे कपड़े भी पहनाएं हुए थे। जिस पर नर्सिंगकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पेश जैन ने नवजात की जांच की ओर एसएनसीयू वार्ड में इलाज शुरू कर दिया गया।
नवजात की शिशु गृह से केअर टेकर देखभाल कर रही है। डॉक्टर कल्पेश ने बताया कि नवजात की हालत अभी ठीक है और करीब 24 घंटे पहले उसका जन्म हुआ है। डॉ ने कहा कि अनचाहे बच्चों को लोग झाड़ियों, पत्थरो के बीच या किसी सुनसान जगह पर छोड़कर नहीं जाए। इसके लिए अस्पताल में पालनाग्रह बना हुआ है जहां नवजात को सुरक्षित छोड़ने पर इसमे न तो पुलिस कार्रवाई की जाती है और न ही किसी तरह की जांच होती है। आपको बता दे कि जिले में पिछले डेढ़ माह में 4 नवजात को अलग-अलग छोड़कर जाने की घटनाएं हुई है।

बाईट- डॉ कल्पेश जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.