डूंगरपुर. जिले में एनएच-8 पर हिंसा के मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही है और मामले में अब तक 131 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बीच पूरे मामले में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए निर्दोष लोगों को जबरन मामले में फंसाने के आरोप लगाए हैं.
गणेश घोघरा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि डूंगरपुर एनएच-8 पर जो हिंसा हुई थी. उसकी वे कड़े शब्दो में निंदा करते हैं, लेकिन इस पूरे मामले में कहीं न कहीं पुलिस निर्दोष लोगों को भी फंसा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग डूंगरपुर जिले में ही नहीं थे और कांकरी डूंगरी की तरफ गए ही नहीं, ऐसे लोगों के नाम भी पुलिस मुकदमों में दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने का काम कर रही है, जो कि सही नहीं है.
पढ़ें- जोधपुर में एक के बाद एक तीन भाइयों की मौत, 28 दिनों में एक पीढ़ी को लील गया कोरोना
घोघरा ने पुलिस विभाग से मामले में निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी नहीं करने की मांग की. साथ ही कहा कि उपद्रव फैलाने, हाइवे जाम करने, आगजनी और लूटपाट के मामले में जो भी आरोपी हैं, उनकी सही जांच करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए, ताकि शांत डूंगरपुर जिले में फिर से इस तरह की कोई घटना नहीं हो. विधायक ने साफ कहा कि पुलिस की ओर से निर्दोष लोगों पर कार्रवाई किसी भी तरीके से सही नहीं है. इसलिए पुलिस वास्तविक दोषी लोगों को ही पकड़े.