डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा गांव में गुरुवार देर रात बारात की गाड़ियों पर बदमाशों ने हमला कर (miscreants attack on barat in Dungarpur) दिया. हमले में कई बारातियों को चोटें आई हैं. घायल बारातियों को डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल गुरुवार को डूंगरपुर से एक बारात उदयपुर जिले में गई थी. गुरुवार देर शाम को बारात वापस लौट रही थी. देर रात को बारात माथुगामड़ा गांव पास पहुंची तो सामने से कई हमलावर हाथों में लट्ठ, पत्थर लेकर आए. हमलावरों ने बारात की बस समेत क्रूजर को रोककर बारातियों से मारपीट शुरू कर दी. वहीं हमलावर बारातियों से लूटपाट करने लगे. अचानक हुए हमले से डरे बारातियों ने भाग कर जान बचाई.
पढ़ें: दौसा: बारातियों से भरी बस पलटने से एक की मौत, 20 से अधिक बाराती घायल
हमले की वजह से 2 दर्जन से बाराती घायल हो गए. उनके शरीर पर कई जगह चोटें आई. वहीं हमले के बाद हमलावर मौके से भाग छूटे. गंभीर घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.