डूंगरपुर. शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद डूंगरपूर की बिछीवाड़ा पुलिस के आगे तस्करों के सब हथकंड़े फेल हो रहे हैं. शराब तस्करों के ऐसे ही मंसूबों पर बिछीवाड़ा पुलिस ने पानी फेरते हुए सोमवार देर रात रतनपुर बॉर्डर पर शराब से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ा है. ट्रक में पैक पीपों में शराब की बोतलें भरी हुई थी.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया, मुखबिर के जरिए रतनपुर बॉर्डर होकर गुजरात शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की ओर से राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक मिनी ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो ट्रक में पीपे भरे हुए थे, लेकिन चालक घबरा गया. इस पर पुलिस का संदेह हुआ.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली
इस दौरान पुलिस ने ट्रक और उसमें भरे पीपों की ठीक से जांच की तो पुलिस ने एक पैक पीपे की सील तोड़कर देखा तो उसमें शराब की बोतले भरी हुई थी. ऐसे में पुलिस ने सभी 115 पीपों की सील खुलवाई तो सभी के शराब की बोतलें भरी हुई मिली. इस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने कुल 735 शराब की बोतलें बरामद की है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: पुलिस ने तम्बाकू नियंत्रण कानून के तहत 544 चालान काटकर वसूला 63600 रुपये का जुर्माना
इधर, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ट्रक पानीपात से लेकर गुजरात के राजकोट में पहुंचाना बताया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें, गुजरात में शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध है और शराब तस्कर यहां से शराब तस्करी कर महंगे दामों में बेचते हैं.