ETV Bharat / state

डूंगरपुर : Lockdown में नहीं मिला मिड-डे-मील, अब सरकार देगी बच्चों को राशन

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद रहने के चलते सरकारी विद्यालयों में बांटा जाने वाला मिड-डे-मील बच्चों को नहीं मिल सका, लेकिन अब सरकार ने लॉकडाउन में जितने दिन स्कूल बंद रहे, उसकी पोषाहार सामग्री बच्चों को वितरित करने के आदेश दिए हैं. यह राशन बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर दिया जाएगा.

mid day meal news, dungarpur news
बच्चों में बंटेगा मिड-डे-मील राशन
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 11:46 AM IST

डूंगरपुर. प्रदेश में 20 मार्च से सभी स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के तहत कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के बच्चों को पोषाहार भी नहीं बांटा गया. इस दौरान सरकार के आदेशों पर स्कूलों ने मिड-डे-मील का पोषाहार फूड बैंक में दे दिया. जिससे लॉकडाउन में भूखे और गरीब लोगों में राशन बांटा जा सके. लेकिन अब सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जितने दिन सरकारी स्कूल बंद रहे, उस समय का पोषाहार बच्चों को वितरण करने का आदेश दिया है.

बच्चों को दिया जाएगा मिड-डे-मील का राशन

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोवर्धनलाल यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 94 दिन से स्कूल बंद हैं. इस हिसाब से प्रतिदिन के अनुसार बच्चों को राशन दिया जाएगा. आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को प्रति बच्चे 100 ग्राम, कुल 9 किलो 400 ग्राम और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को प्रति बच्चे 150 ग्राम, कुल 14 किलो 100 ग्राम राशन का वितरण किया जाएगा.

यादव ने बताया कि जिले में कक्षा 1 से 5 तक में 1 लाख 34 हजार 642 बच्चे अध्ययनरत थे. जबकि कक्षा 6 से 8 तक में 78 हजार 378 बच्चे हैं, जिन्हें यह पोषाहार बांटना है. पोषाहार में बच्चों को गेहूं के साथ ही चावल भी दिए जाएंगे. जिसमें 70 प्रतिशत गेहूं तो 30 प्रतिशत चावल होंगे. डीईओ ने बताया कि 25 जून तक सभी स्कूलों में यह राशन वितरण पूरा करना है. इसके लिए सभी स्कूलों में राशन पहुंचाया जा रहा है. स्कूलों में बच्चों को राशन वितरण के लिए 4 हजार 600 क्विंटल गेंहू और 1 हजार 900 क्विंटल चावल की सप्लाई मिल चुकी है और जल्द ही इसे स्कूलों तक पहुंचा कर वितरित किया जाएगा.

डूंगरपुर. प्रदेश में 20 मार्च से सभी स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में स्कूलों में मिड-डे-मील योजना के तहत कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के बच्चों को पोषाहार भी नहीं बांटा गया. इस दौरान सरकार के आदेशों पर स्कूलों ने मिड-डे-मील का पोषाहार फूड बैंक में दे दिया. जिससे लॉकडाउन में भूखे और गरीब लोगों में राशन बांटा जा सके. लेकिन अब सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जितने दिन सरकारी स्कूल बंद रहे, उस समय का पोषाहार बच्चों को वितरण करने का आदेश दिया है.

बच्चों को दिया जाएगा मिड-डे-मील का राशन

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोवर्धनलाल यादव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 94 दिन से स्कूल बंद हैं. इस हिसाब से प्रतिदिन के अनुसार बच्चों को राशन दिया जाएगा. आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को प्रति बच्चे 100 ग्राम, कुल 9 किलो 400 ग्राम और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को प्रति बच्चे 150 ग्राम, कुल 14 किलो 100 ग्राम राशन का वितरण किया जाएगा.

यादव ने बताया कि जिले में कक्षा 1 से 5 तक में 1 लाख 34 हजार 642 बच्चे अध्ययनरत थे. जबकि कक्षा 6 से 8 तक में 78 हजार 378 बच्चे हैं, जिन्हें यह पोषाहार बांटना है. पोषाहार में बच्चों को गेहूं के साथ ही चावल भी दिए जाएंगे. जिसमें 70 प्रतिशत गेहूं तो 30 प्रतिशत चावल होंगे. डीईओ ने बताया कि 25 जून तक सभी स्कूलों में यह राशन वितरण पूरा करना है. इसके लिए सभी स्कूलों में राशन पहुंचाया जा रहा है. स्कूलों में बच्चों को राशन वितरण के लिए 4 हजार 600 क्विंटल गेंहू और 1 हजार 900 क्विंटल चावल की सप्लाई मिल चुकी है और जल्द ही इसे स्कूलों तक पहुंचा कर वितरित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.