ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना वेक्सीनेशन के जागरुकता को लेकर सर्वसमाज की बैठक आयोजित

डूंगरपुर में बुधवार को कोरोना वेक्सीनेशन के जागरुकता को लेकर की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कलेक्टर ने लोगों को टीका लगवाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया.

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरुकता, Awareness about corona vaccination
डूंगरपुर में सर्वसमाज की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:22 PM IST

डूंगरपुर. देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर वेक्सीनेशन किया जा रहा है. तीसरे चरण के तहत बुजुर्ग और 45 साल से अधिक उम्र के 20 तरह की बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है, लेकिन वेक्सीनेशन को लेकर लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.

डूंगरपुर में सर्वसमाज की बैठक आयोजित

जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और नगर परिषद की ओर से बुधवार को सर्वसमाज की बैठक आयोजित की गई. नगर परिषद के सुंदरलाल भंडारी सभा भवन में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर लोगों में आज भी कई भ्रांतियां है. उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन में सबसे पहले अधिकारियों ने टीका लगवाया और लोगों को टीके से कोरोना बचाव का संदेश दिया, लेकिन टीकाकरण में सामने आया कि शहरी क्षेत्र को छोड़कर गांवों में खासकर चिखली, सीमलवाड़ा क्षेत्र में टीकाकरण का आंकड़ा 60 प्रतिशत तक ही रहा.

कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों में डर को दूर करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही साधु-संतों ने भी बचाव को लेकर संदेश दिया हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी लोग अपना वेक्सीनेशन करवाएं.

पढ़ेंः सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: चांदी की 11 सिल्लियां बरामद, सरगना के खिलाफ 6 मामले दर्ज

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने टीकाकरण को लेकर स्थिति के बारे में जानकारी दी. साथ ही वेक्सीनेशन को लेकर विभाग की ओर से बनाए गए केंद्र और सुविधिओं के बारे में जानकारी दी गई. नगर परिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित, उपसभापति सुदर्शन जैन सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग भी मौजूद थे.

डूंगरपुर. देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर वेक्सीनेशन किया जा रहा है. तीसरे चरण के तहत बुजुर्ग और 45 साल से अधिक उम्र के 20 तरह की बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है, लेकिन वेक्सीनेशन को लेकर लोगों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.

डूंगरपुर में सर्वसमाज की बैठक आयोजित

जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और नगर परिषद की ओर से बुधवार को सर्वसमाज की बैठक आयोजित की गई. नगर परिषद के सुंदरलाल भंडारी सभा भवन में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर लोगों में आज भी कई भ्रांतियां है. उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन में सबसे पहले अधिकारियों ने टीका लगवाया और लोगों को टीके से कोरोना बचाव का संदेश दिया, लेकिन टीकाकरण में सामने आया कि शहरी क्षेत्र को छोड़कर गांवों में खासकर चिखली, सीमलवाड़ा क्षेत्र में टीकाकरण का आंकड़ा 60 प्रतिशत तक ही रहा.

कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों में डर को दूर करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही साधु-संतों ने भी बचाव को लेकर संदेश दिया हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी लोग अपना वेक्सीनेशन करवाएं.

पढ़ेंः सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: चांदी की 11 सिल्लियां बरामद, सरगना के खिलाफ 6 मामले दर्ज

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने टीकाकरण को लेकर स्थिति के बारे में जानकारी दी. साथ ही वेक्सीनेशन को लेकर विभाग की ओर से बनाए गए केंद्र और सुविधिओं के बारे में जानकारी दी गई. नगर परिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित, उपसभापति सुदर्शन जैन सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.