आसपुर (डूंगरपुर). कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखी पहल की गई. जिसमें आसपुर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सकानी में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिगोनिया के आतिथ्य में "सुरक्षित आसपुर नौरत्न दांडीमार्च" का आगाज हुआ.
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जानकारी दी गई. जिसमें जनता को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, तम्बाकू व गुटखा पर पूर्ण प्रतिबंध संबंधित अनेक जानकारी दी गई. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन सुनिश्चित करवाना, पंचायत क्षेत्र में पेंपलेट चिपकाना आदि कार्य किया गया.
पढ़ें: रतनपुर बॉर्डर एक बार फिर सील, गुजरात सीमा पर फंसे हजारों प्रवासी, केवल पासधारियों को ही एंट्री
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी तहसीलदार गौतम लाल कुम्हार, थानाधिकारी रिजवान खान, पीईओ हेमेंद्र सिंह करेलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रमोद, सरपंच धुलाराम मीणा, पटवारी लक्ष्मण सिंह, वार्ड प्रभारी दिलीप, ग्राम विकास अधिकारी शीला, एएनएम प्रेम लता, वार्ड पंच भगवान लाल आदि मौजूद रहे. इसी तरह रायकी पंचायत में भी नौ रत्न टीम ने जागरूकता रैली का आयोजन किया.