डूंगरपुर. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के 4 सदस्यों की एक टीम सोमवार सुबह होते ही मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल डूंगरपुर पहुंच गई. जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. टीम सदस्यों ने थाना में बने मेडिकल कॉलेज भवन, क्लास रूम, डिपार्टमेंट, हॉस्टल और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. एमसीआई ने एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए भवन, क्लास रूम, लाइब्रेरी, उपकरण सहित कई तरह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इसके अलावा टीचिंग और नॉन टीचिंग फैकल्टी के हुए पदों और खाली पदों की स्थिति का रिकॉर्ड भी देखा. डूंगरपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए यहां अस्पताल के वार्ड में बेड की संख्या, जांच सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई. इस दौरान अस्पताल में कई व्यवस्था तुरत-फुरत में करते हुए भी दिखाई दिए.
दूसरे सत्र के उपलब्ध संसाधन, भवन का भी जायजा लिया. एमसीआई के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रोफेसर, डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ का रिकॉर्ड भी देखा. एमसीआई ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ शलभ शर्मा से भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहले और दूसरे शिक्षण के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः बेटे को बचाने आई बुजुर्ग के साथ मारपीट, पैर भी तोड़ डाला
आपको बता दें कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में इस सत्र दूसरा सत्र शुरू किया गया है. पहले सत्र के 100 और दूसरे सत्र में 150 एमबीबीएस विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. ऐसे में एमसीआई की टीम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में व्यवस्था तथा सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आई है. एमसीआई की टीम निरीक्षण की रिपोर्ट दिल्ली में एमसीआई के अधिकारियों के सामने पेश करेगी और इसके बाद यहां पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए जाएंगे. वहीं अगले साल से मेडिकल कॉलेज के तीसरे सत्र को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.