ETV Bharat / state

डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा के कई दिग्गज जीते, शहर में बीटीपी की दस्तक - शहर में बीटीपी की दस्तक

डूंगरपुर नगर परिषद के चुनाव में भाजपा के कई बड़े चेहरों पर जीत की मुहर लगी है. भाजपा के खाते में कुल 27 सीटें आई हैं. वहीं डूंगरपुर नगर परिषद में कांग्रेस केवल 6 सीटों पर ही सिमट गई हैं.

dungarpur news, city council election
डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा के कई दिग्गज जीते
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 6:24 PM IST

डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर में कमल का फूल खिला है और भाजपा के कई बड़े चेहरों ने भी जीत दर्ज की है. वहीं डूंगरपुर नगर परिषद में कांग्रेस केवल 6 सीटों पर सिमट गई हैं. हालांकि कांग्रेस के पास पिछली बार भी 6 सीटें ही थी, लेकिन इस बार डूंगरपुर निकाय में 10 सीटें बढ़ी थी. कांग्रेस की परंपरागत कई सीटों पर इस बार बीटीपी समर्थित निर्दलीयों ने कब्जा जमा लिया है. ऐसे में निकाय चुनावों में भी बीटीपी के कारण कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है.

डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा के कई दिग्गज जीते

डूंगरपुर नगर परिषद के चुनाव में भाजपा के कई बड़े चेहरों पर जीत की मुहर लगी है. इसमें खासकर वार्ड 24 से भाजपा के जिला महामंत्री धनपाल जैन, वार्ड 38 से भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन, वार्ड 36 से पूर्व महामंत्री सुदर्शन जैन, वार्ड 39 से एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमृत कलासुआ ने जीत दर्ज की है. भाजपा के खाते में कुल 27 सीटें आई हैं. वहीं वार्ड 27 में भाजपा से बागी निर्दलीय उम्मीदवार शार्दूलसिंह राठौड़ और वार्ड 37 से नितिन चौबीसा ने जीत दर्ज की है. दोनों ने ही भाजपा प्रत्याशियों को बड़े अंतर से हराया है.

कांग्रेस इस बार भी 6 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है. वार्ड 11, 12, 17, 18, 21, 25 में जीत हासिल कर सकी है. इसके अलावा 5 वार्डों में बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. इसमें वार्ड 5, 6, 7, 10 और 23 में निर्दलीय जीते हैं.

भाजपा के मोहनलाल सबसे बड़े अंतर से जीते

डूंगरपुर निकाय चुनावों में भी सबसे बड़ी जीत वार्ड 35 से भाजपा के मोहनलाल जैन ने 488 मतों के अंतर से हासिल की है. इसके अलावा वार्ड 18 से कांग्रेस से सलमा बानो ने 465 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. भाजपा के पंकज जैन 452, जयेश लोदावरा 440 वोट के बड़े अंतर से जीते हैं.

मात्र 1 वोट से जीते उम्मीदवार

डूंगरपुर निकाय चुनाव में कई उम्मीदवार ऐसे रहे, जो काफी कम मतों से जीते हैं. इसमें खास है वार्ड 11 से कांग्रेस के शहनाज और वार्ड 23 से निर्दलीय मानशंकर केवल 1 वोट से ही जीत हासिल कर पाए हैं. इसके अलावा वार्ड 31 में भाजपा के अशोक कुमार ने 5 वोट, वार्ड 24 से भाजपा के धनपाल जैन ने 12 वोट से जीत दर्ज की है.

बीटीपी ने शहर में दी दस्तक

विधानसभा चुनावो में 2 सीट जितने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी भी पैर पसार रही है. हाल ही हुए पंचायती राज चुनावों में भी बीटीपी ने भारी जीत हासिल की और अब निकाय चुनावों में भी बीटीपी ने जीत दर्ज कर सभी को चोंका दिया है. शहर के मुस्लिम और आदिवासी बाहुल्य वाले वार्डों में बीटीपी समर्थित प्रत्याशी जीते हैं. इस निकाय चुनाव में 5 प्रत्याशी बीटीपी समर्थित है. वार्ड 5 से राजेश रोत, वार्ड 6 से फरजाना, वार्ड 7 से प्रियंका रोत, वार्ड 10 से दिलावर और वार्ड 23 से मानशंकर ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा 2 अन्य निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, लेकिन वे भाजपा से बागी होकर निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे थे.

यह भी पढ़ें- प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन

डूंगरपुर नगर परिषद के चुनावों की कमान राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के हाथों में थी. उनके नेतृत्व में भाजपा ने डूंगरपुर में सातवीं बार बोर्ड बना लिया है, लेकिन भाजपा को सागवाड़ा में हार नसीब हुई है. सागवाड़ा में भाजपा के सांसद कनकमल कटारा भाजपा को जीत दिलाने में नाकाम रहे और भाजपा ने अपना बोर्ड गवा दिया. 35 सीटों वाली सागवाड़ा निकाय में भाजपा को केवल 10 सीटें ही मिली है, जबकि सागवाड़ा में चुनाव की जिम्मेदारी सांसद कनकमल कटारा के पास थी.

इन वार्डों में इनकी हुई जीत

  • वार्ड 1. नरेश यादव- भाजपा- 151 वोट से जीते
  • वार्ड 2. डायालाल पाटीदार- भाजपा- 76 वोट से जीते
  • वार्ड 3. लीला देवी- भाजपा- 117 वोट से जीते
  • वार्ड 4. कांतिलाल कोटेड- भाजपा- 31 वोट से जीते
  • वार्ड 5. राजेश रोत- निर्दलीय- 157 वोट से जीते
  • वार्ड 6. फरजाना- निर्दलीय- 139 वोट से जीते
  • वार्ड 7. प्रियंका रोत- निर्दलीय- 40 वोट से जीती
  • वार्ड 8. बृजेश सोमपुरा- भाजपा- 378 वोट से जीते
  • वार्ड 9. भानु सेवक- भाजपा- 371 वोट से जीते
  • वार्ड 10. दिलावर- निर्दलीय- 123 वोट से जीते
  • वार्ड 11. शहनाज- कांग्रेस- 1 वोट से जीते
  • वार्ड 12. हुमेर बानो- कांग्रेस- 201 वोट से जीती
  • वार्ड 13. धर्मिष्ठा श्रीमाल- भाजपा- 325 वोट से जीते
  • वार्ड 14. होजेफा लोखंडवाला- भाजपा- 104 वोट से जीते
  • वार्ड 15. भूपेश शर्मा- भाजपा- 180 वोट से जीते
  • वार्ड 16. सूर्यसिह राठौड़- भाजपा- 23 वोट से जीते
  • वार्ड 17. मोहनलाल- कांग्रेस- 92 वोट से जीते
  • वार्ड 18. सलमा बानो- कांग्रेस- 465 वोट से जीती
  • वार्ड 19. जितेंद्र भोई- भाजपा- 245 वोट से जीते
  • वार्ड 20. नीलम जैन- भाजपा- 76 वोट से जीते
  • वार्ड 21. महालक्ष्मी कोटडिया- कांग्रेस- 83 वोट से जीते
  • वार्ड 22. पायल- भाजपा- 341 वोट से जीती
  • वार्ड 23. मानशंकर- निर्दलीय- 1 वोट से जीते
  • वार्ड 24. धनपाल जैन- भाजपा- 12 वोट से जीते
  • वार्ड 25. गौरव कंसारा- कांग्रेस- 54 वोट से जीते
  • वार्ड 26. बाबूलाल श्रीमाल- भाजपा- 34 वोट से जीते
  • वार्ड 27. शार्दूलसिंह राठौड़- निर्दलीय- 119 वोट से जीते
  • वार्ड 28. राजीव चौबीसा- भाजपा- 139 वोट से जीते
  • वार्ड 29. भरत जोशी- भाजपा- 283 वोट से जीते
  • वार्ड 30. जयेश लोदावरा- भाजपा- 440 वोट से जीते
  • वार्ड 31. अशोक कुमार चौबीसा- भाजपा- 5 वोट से जीते
  • वार्ड 32. हिना जोशी- भाजपा- 359 वोट से जीते
  • वार्ड 33. भावना राव- भाजपा- 372 वोट से जीते
  • वार्ड 34. नीलू रोत- भाजपा- 165 वोट से जीती
  • वार्ड 35. मोहनलाल जैन- भाजपा- 488 वोट से जीते
  • वार्ड 36. सुदर्शन जैन- भाजपा- 252 वोट से जीते
  • वार्ड 37. नितिंप्रकाश चौबीसा- निर्दलीय- 125 वोट से जीते
  • वार्ड 38. पंकज जैन- भाजपा- 452- वोट से जीते
  • वार्ड 39. अमृत कलासुआ- भाजपा- 259 वोट से जीते
  • वार्ड 40. इंद्रा जैन- भाजपा- 304 वोट से जीते

डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर में कमल का फूल खिला है और भाजपा के कई बड़े चेहरों ने भी जीत दर्ज की है. वहीं डूंगरपुर नगर परिषद में कांग्रेस केवल 6 सीटों पर सिमट गई हैं. हालांकि कांग्रेस के पास पिछली बार भी 6 सीटें ही थी, लेकिन इस बार डूंगरपुर निकाय में 10 सीटें बढ़ी थी. कांग्रेस की परंपरागत कई सीटों पर इस बार बीटीपी समर्थित निर्दलीयों ने कब्जा जमा लिया है. ऐसे में निकाय चुनावों में भी बीटीपी के कारण कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है.

डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा के कई दिग्गज जीते

डूंगरपुर नगर परिषद के चुनाव में भाजपा के कई बड़े चेहरों पर जीत की मुहर लगी है. इसमें खासकर वार्ड 24 से भाजपा के जिला महामंत्री धनपाल जैन, वार्ड 38 से भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन, वार्ड 36 से पूर्व महामंत्री सुदर्शन जैन, वार्ड 39 से एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमृत कलासुआ ने जीत दर्ज की है. भाजपा के खाते में कुल 27 सीटें आई हैं. वहीं वार्ड 27 में भाजपा से बागी निर्दलीय उम्मीदवार शार्दूलसिंह राठौड़ और वार्ड 37 से नितिन चौबीसा ने जीत दर्ज की है. दोनों ने ही भाजपा प्रत्याशियों को बड़े अंतर से हराया है.

कांग्रेस इस बार भी 6 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है. वार्ड 11, 12, 17, 18, 21, 25 में जीत हासिल कर सकी है. इसके अलावा 5 वार्डों में बीटीपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. इसमें वार्ड 5, 6, 7, 10 और 23 में निर्दलीय जीते हैं.

भाजपा के मोहनलाल सबसे बड़े अंतर से जीते

डूंगरपुर निकाय चुनावों में भी सबसे बड़ी जीत वार्ड 35 से भाजपा के मोहनलाल जैन ने 488 मतों के अंतर से हासिल की है. इसके अलावा वार्ड 18 से कांग्रेस से सलमा बानो ने 465 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. भाजपा के पंकज जैन 452, जयेश लोदावरा 440 वोट के बड़े अंतर से जीते हैं.

मात्र 1 वोट से जीते उम्मीदवार

डूंगरपुर निकाय चुनाव में कई उम्मीदवार ऐसे रहे, जो काफी कम मतों से जीते हैं. इसमें खास है वार्ड 11 से कांग्रेस के शहनाज और वार्ड 23 से निर्दलीय मानशंकर केवल 1 वोट से ही जीत हासिल कर पाए हैं. इसके अलावा वार्ड 31 में भाजपा के अशोक कुमार ने 5 वोट, वार्ड 24 से भाजपा के धनपाल जैन ने 12 वोट से जीत दर्ज की है.

बीटीपी ने शहर में दी दस्तक

विधानसभा चुनावो में 2 सीट जितने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी भी पैर पसार रही है. हाल ही हुए पंचायती राज चुनावों में भी बीटीपी ने भारी जीत हासिल की और अब निकाय चुनावों में भी बीटीपी ने जीत दर्ज कर सभी को चोंका दिया है. शहर के मुस्लिम और आदिवासी बाहुल्य वाले वार्डों में बीटीपी समर्थित प्रत्याशी जीते हैं. इस निकाय चुनाव में 5 प्रत्याशी बीटीपी समर्थित है. वार्ड 5 से राजेश रोत, वार्ड 6 से फरजाना, वार्ड 7 से प्रियंका रोत, वार्ड 10 से दिलावर और वार्ड 23 से मानशंकर ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा 2 अन्य निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, लेकिन वे भाजपा से बागी होकर निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे थे.

यह भी पढ़ें- प्रदेश के 90 निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस के दिग्गज फेल या पास ? यहां जानें पूरा आकलन

डूंगरपुर नगर परिषद के चुनावों की कमान राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह के हाथों में थी. उनके नेतृत्व में भाजपा ने डूंगरपुर में सातवीं बार बोर्ड बना लिया है, लेकिन भाजपा को सागवाड़ा में हार नसीब हुई है. सागवाड़ा में भाजपा के सांसद कनकमल कटारा भाजपा को जीत दिलाने में नाकाम रहे और भाजपा ने अपना बोर्ड गवा दिया. 35 सीटों वाली सागवाड़ा निकाय में भाजपा को केवल 10 सीटें ही मिली है, जबकि सागवाड़ा में चुनाव की जिम्मेदारी सांसद कनकमल कटारा के पास थी.

इन वार्डों में इनकी हुई जीत

  • वार्ड 1. नरेश यादव- भाजपा- 151 वोट से जीते
  • वार्ड 2. डायालाल पाटीदार- भाजपा- 76 वोट से जीते
  • वार्ड 3. लीला देवी- भाजपा- 117 वोट से जीते
  • वार्ड 4. कांतिलाल कोटेड- भाजपा- 31 वोट से जीते
  • वार्ड 5. राजेश रोत- निर्दलीय- 157 वोट से जीते
  • वार्ड 6. फरजाना- निर्दलीय- 139 वोट से जीते
  • वार्ड 7. प्रियंका रोत- निर्दलीय- 40 वोट से जीती
  • वार्ड 8. बृजेश सोमपुरा- भाजपा- 378 वोट से जीते
  • वार्ड 9. भानु सेवक- भाजपा- 371 वोट से जीते
  • वार्ड 10. दिलावर- निर्दलीय- 123 वोट से जीते
  • वार्ड 11. शहनाज- कांग्रेस- 1 वोट से जीते
  • वार्ड 12. हुमेर बानो- कांग्रेस- 201 वोट से जीती
  • वार्ड 13. धर्मिष्ठा श्रीमाल- भाजपा- 325 वोट से जीते
  • वार्ड 14. होजेफा लोखंडवाला- भाजपा- 104 वोट से जीते
  • वार्ड 15. भूपेश शर्मा- भाजपा- 180 वोट से जीते
  • वार्ड 16. सूर्यसिह राठौड़- भाजपा- 23 वोट से जीते
  • वार्ड 17. मोहनलाल- कांग्रेस- 92 वोट से जीते
  • वार्ड 18. सलमा बानो- कांग्रेस- 465 वोट से जीती
  • वार्ड 19. जितेंद्र भोई- भाजपा- 245 वोट से जीते
  • वार्ड 20. नीलम जैन- भाजपा- 76 वोट से जीते
  • वार्ड 21. महालक्ष्मी कोटडिया- कांग्रेस- 83 वोट से जीते
  • वार्ड 22. पायल- भाजपा- 341 वोट से जीती
  • वार्ड 23. मानशंकर- निर्दलीय- 1 वोट से जीते
  • वार्ड 24. धनपाल जैन- भाजपा- 12 वोट से जीते
  • वार्ड 25. गौरव कंसारा- कांग्रेस- 54 वोट से जीते
  • वार्ड 26. बाबूलाल श्रीमाल- भाजपा- 34 वोट से जीते
  • वार्ड 27. शार्दूलसिंह राठौड़- निर्दलीय- 119 वोट से जीते
  • वार्ड 28. राजीव चौबीसा- भाजपा- 139 वोट से जीते
  • वार्ड 29. भरत जोशी- भाजपा- 283 वोट से जीते
  • वार्ड 30. जयेश लोदावरा- भाजपा- 440 वोट से जीते
  • वार्ड 31. अशोक कुमार चौबीसा- भाजपा- 5 वोट से जीते
  • वार्ड 32. हिना जोशी- भाजपा- 359 वोट से जीते
  • वार्ड 33. भावना राव- भाजपा- 372 वोट से जीते
  • वार्ड 34. नीलू रोत- भाजपा- 165 वोट से जीती
  • वार्ड 35. मोहनलाल जैन- भाजपा- 488 वोट से जीते
  • वार्ड 36. सुदर्शन जैन- भाजपा- 252 वोट से जीते
  • वार्ड 37. नितिंप्रकाश चौबीसा- निर्दलीय- 125 वोट से जीते
  • वार्ड 38. पंकज जैन- भाजपा- 452- वोट से जीते
  • वार्ड 39. अमृत कलासुआ- भाजपा- 259 वोट से जीते
  • वार्ड 40. इंद्रा जैन- भाजपा- 304 वोट से जीते
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.