डूंगरपुर. गुरुवार सुबह पोहरी खातुरात निवासी 21 वर्षीय जयेश रोत का शव घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर धम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतरवाया.
इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें ये लिखा है कि जयेश के दो साल से किसी लड़की से प्रेम संबंध थे, लेकिन अब वो लड़की किसी और से बात करती है. इसी अवसाद के चलते उसने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें: हंगामे के बाद शरीफ खान के शव को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, परिवार को 11.50 लाख की सहायता
मामले में धंबोला के जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवा दिया है और इस पर धारा 174 के तहत जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जनरल हॉस्पिटल डूंगरपुर लाया गया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.