ETV Bharat / state

डूंगरपुर: सोम कमला आंबा बांध में अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, 200 टन बजरी और 20 नाव जब्त

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 6:14 PM IST

डूंगरपुर में मंगलवार को पुलिस-प्रशासन, माइनिंग और एसडीआरएफ ने बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए 200 टन से ज्यादा बजरी जब्त की है. साथ ही बजरी खनन में लगी 20 नावों को भी जब्त किया है.

सोमकमला आंबा बांध में अवैध बजरी खनन, Illegal gravel mining in Somkamla Amba Dam
बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

डूंगरपुर. पुलिस-प्रशासन, माइनिंग और एसडीआरएफ की ओर से मंगलवार को अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसके तहत आसपुर क्षेत्र के सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र से बजरी निकाल रही 20 से ज्यादा नाव को जब्त किया गया.

बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

वहीं, मौके से पुलिस ने खनन करने वाले 5 लोगों के साथ ही 200 टन अवैध बजरी भी जब्त की है. पुलिस कार्रवाई के दौरान कई बजरी माफिया नाव से बांध में कूद कर बचने का प्रयास करते नजर आए. बता दें कि सोमकमला आंबा बांध अवैध बजरी खनन का सबसे बड़ा गढ़ है. जहां पुलिस ने इस साल में अब तक कि दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है.

पढे़ंः अजमेर : केकड़ी में गौशाला की जमीन पर आगजनी के बाद भड़के लोग, पुलिस की गाड़ियों के तोड़े शीशे

पुलिस के भी होश उड़ गए

बांध क्षेत्र से अवैध बजरी खनन के इतने बड़े कारोबार को देखकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के भी होश उड़ गए. बजरी खनन के लिए कई नाव लगी हुई थी. जिन पर बड़े-बड़े प्रोसेसिंग यूनिट भी लगे थे. वहीं, कार्रवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बजरी खनन के ठिकानों का निरीक्षण किया.

एसपी ने बजरी खनन करने वालों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है. वहीं, एसपी ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 20 से ज्यादा छोटी-बड़ी नावों को जब्त किया गया है. साथ ही 200 टन से ज्यादा अवैध बजरी भी जब्त की गई है. वहीं, पुलिस कार्रवाई के दौरान मचे हड़कंप में बजरी माफियाओं ने तीन नावों को पानी में ही डूबा दिया.

डूंगरपुर. पुलिस-प्रशासन, माइनिंग और एसडीआरएफ की ओर से मंगलवार को अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसके तहत आसपुर क्षेत्र के सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र से बजरी निकाल रही 20 से ज्यादा नाव को जब्त किया गया.

बजरी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

वहीं, मौके से पुलिस ने खनन करने वाले 5 लोगों के साथ ही 200 टन अवैध बजरी भी जब्त की है. पुलिस कार्रवाई के दौरान कई बजरी माफिया नाव से बांध में कूद कर बचने का प्रयास करते नजर आए. बता दें कि सोमकमला आंबा बांध अवैध बजरी खनन का सबसे बड़ा गढ़ है. जहां पुलिस ने इस साल में अब तक कि दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है.

पढे़ंः अजमेर : केकड़ी में गौशाला की जमीन पर आगजनी के बाद भड़के लोग, पुलिस की गाड़ियों के तोड़े शीशे

पुलिस के भी होश उड़ गए

बांध क्षेत्र से अवैध बजरी खनन के इतने बड़े कारोबार को देखकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के भी होश उड़ गए. बजरी खनन के लिए कई नाव लगी हुई थी. जिन पर बड़े-बड़े प्रोसेसिंग यूनिट भी लगे थे. वहीं, कार्रवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बजरी खनन के ठिकानों का निरीक्षण किया.

एसपी ने बजरी खनन करने वालों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है. वहीं, एसपी ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 20 से ज्यादा छोटी-बड़ी नावों को जब्त किया गया है. साथ ही 200 टन से ज्यादा अवैध बजरी भी जब्त की गई है. वहीं, पुलिस कार्रवाई के दौरान मचे हड़कंप में बजरी माफियाओं ने तीन नावों को पानी में ही डूबा दिया.

Intro: डूंगरपुर। डूंगरपुर पुलिस-प्रशासन, माइनिंग और एसडीआरएफ की ओर से मंगलवार तड़के अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। आसपुर क्षेत्र के सोमकमला आंबा बांध से अवैध तरीके से बजरी खनन माफिया का भंडाफोड़ किया है और बांध क्षेत्र से बजरी निकाल रही छोटी-बड़ी 20 से ज्यादा नावे जब्त की गई है। वही मौके से 200 टन से भी ज्यादा अवैध बजरी जब्त की गई है। वही मौके से बजरी खनन करने वाले 5 जनों को हिरासत में लिया गया है। इससे बजरी माफियाओं में हड़कंप गया।


Body:पुलिस की कार्रवाई होते ही बजरी माफिया नावों से बांध में कूद गए और पुलिस से बचने का प्रयास करते रहे। वही जिले में सोमकमला आम्बा बाँध अवैध बजरी खनन का सबसे बड़ा गढ़ है जहाँ पुलिस ने इस साल में अब तक कि दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। जिससे बजरी माफिया की कमर ही टूट गई।
सोमकमला आंबा बांध उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा दूसरा बांध है। वही डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े बांध में अवैध तरीके से बजरी खनन का सबसे बड़ा कारोबार चल रहा था जहां पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस, प्रशासन, माइनिंग और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार तड़के होते ही छापेमार कार्रवाई की गई।
टीम ने अवैध बजरी खनन पर घेरा डालते हुए दबिश की गई। सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन पर पुलिस कार्रवाई होते ही बजरी खनन करने वाले और माफिया में हड़कंप मच गया। बजरी माफिया इधर-उधर भागने लगे तो नावों से बजरी से निकाल रहे लोग भी पानी में कूद गए और पुलिस से बचने का प्रयास करने लगे। वहीं पुलिस ने बांध क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी गई और मोके से अवैध तरीके से बजरी निकाल रही छोटी बड़ी नावें, उनके साथ लगे यूनिट और अवैध बजरी को जप्त किया है। टीम ने सोमकमला आंबा बांध क्षेत्र के इंदौडा, वाड़ाकुंडली, करेलिया, सकानी व देवला सहित कई जगहों पर अवैध तरीके से बजरी खनन हो रहा है।

- पुलिस के भी होश उड़ गए
बांध क्षेत्र से अवैध तरीके से बजरी खनन के इतने बड़े कारोबार को देखकर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए। मौके पर भारी संख्या में बड़ी-बड़ी नावे बजरी खनन में लगी हुई थी तो बांध की गहराई से अवैध बजरी को निकालने के लिए उन नावों पर बड़े-बड़े प्रोसेसिंग यूनिट थे जो बांध की गहराई से भी बारीक बजरी को नावों में भरकर किनारों तक ला रहे थे। इतना बड़ा कारोबार के बावजूद भी पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की यहां नजर तक नहीं पहुंची जहां सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

- इधर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के बाद जिला पुलिस जय यादव भी मौके पर पहुंच गए जहां अवैध तरीके से बजरी खनन हो रहा था। एसपी ने बजरी खनन के हर एक ठिकाने का निरीक्षण किया साथ ही बजरी खनन को लेकर पूरी प्रोसेस को समझा। एसपी ने बजरी खनन करने वालो को चिन्हित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी शर्मा ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 20 से ज्यादा छोटी-बड़ी नावे जप्त की गई है। जिनसे बजरी निकाली जा रही थी। वहीं 200 टन से ज्यादा अवैध बजरी जब्त की गई है। अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई दिनभर जारी रही।

- 3 नावें पानी मे ही डूबो दी
बजरी खनन और माफिया पर कार्रवाई के बाद उनमें हड़कंप मच गया, वहीं बजरी खनन करने वालों ने अपनी नावें बांध के बीच ही छोड़कर भाग गए। वहीं कार्रवाई के डर से खनन माफियाओं ने अपनी 3 नावों को पानी में ही डुबो दिया है।

बाईट: जय यादव, एसपी डूंगरपुर।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.