डूंगरपुर. जिले के सदर थाना पुलिस और DST ने 9 महीने पहले नेशनल हाईवे पर कांकरी-डूंगरी उपद्रव भड़काने के मुख्य आरोपी पूर्व विधायक और पांच दिन पूर्व ही बीटीपी ज्वॉइन करने वाले देवेंद्र कटारा को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, शिक्षक भर्ती 2018 में सामान्य वर्ग की रिक्त रही 1167 पदों को ST वर्ग के अभ्यर्थियों से भरने की मांग को लेकर जिले में पिछले साल सितंबर 2020 में नेशनल हाईवे 48 पर कांकरी-डूंगरी में उपद्रव की घटना हुई थी.
पढ़ें- डूंगरपुर: कांकरी-डूंगरी उपद्रव मामले का मुख्य आरोपी गुजरात के दढवाव सरपंच गिरफ्तार
उपद्रव की इस घटना में पूर्व विधायक और बीटीपी नेता देवेंद्र कटारा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. भड़काऊ भाषण के बाद हाईवे सहित जिलेभर में दंगा भड़क गया था. इस मामले में बिछीवाड़ा और सदर थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था, लेकिन भड़काऊ भाषण देने के आरोपी पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.
पहले हिरासत में लिया, फिर किया गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने सोमवार को पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा को बिछीवाड़ा थाने में दर्ज भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं, उनकी गिरफ्तारी के बाद से हलचल तेज हो गई है.
5 दिन पहले ही ज्वॉइन की थी BTP
पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने पांच दिन पहले ही बीटीपी ज्वॉइन की थी. विधानसभा चुनावों में भाजपा से टिकट कटने के बाद पूर्व विधायक कटारा ने भाजपा से बागी होकर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव में हार गए. इसके बाद उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था और वे नई राजनीतिक जमीन तलाश रहे थे. वहीं, कटारा पिछले 2 साल से बीटीपी नेताओं के संपर्क में थे और पिछले दिनों गुजरात के भरूच में जाकर बीटीपी की सदस्यता ले ली थी. इसके बाद उन्हें राजस्थान बीटीपी का प्रदेश प्रवक्ता भी बनाया गया था, लेकिन अब कटारा की गिरफ्तारी से चर्चाओं का बाजार गरम है.