डूंगरपुर. जिले में कोरोना वायरस से जंग के लिए हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है. जिले के स्वयंसेवी संगठन और भामाशाह आर्थिक मदद के साथ ही भोजन का इंतजाम भी कर रहे हैं.
कोरोना वायरस की इस महामारी से निपटने के लिए साबला श्री हरि मंदिर कोरोना राहत कोष में मदद के लिए आगे आया. श्रीहरि मंदिर और बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने साबला तहसीलदार को मंदिर प्रशासन की ओर से एक लाख का रुपए का चेक कोरोना राहत कोष के लिए भेंट किया.
पढ़ेंः आमजन को कैब उपलब्ध करवाएगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस
वहीं इस अवसर पर महंत अच्युतानंद महाराज ने आमजन को अपने सामर्थ्य अनुसार अपने घरों और आसपास में रहने वाले गरीब लोगों की सहायता कर पुण्यार्जन करने का संदेश दिया. इसके अलावा डूंगरपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए जिला कलेक्टर को 2 लाख एक हजार रुपए का चेक दिया. वहीं महावीर इंटरनेशनल संस्था ने भी जिला कलेक्टर को कोरोना राहत कोष के लिए 51 हजार रुपए का चेक सौंपा. इसके अलावा अन्य कई संस्थाएं और भामाशाह भी कोरोना राहत के लिए मदद में जुटे हुए हैं.