डूंगरपुर. ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुरामजी की जयंती शुक्रवार को जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाई गई. कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए भगवान परशुरामजी की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए सर्वमंगल की कामना की गई.
परशुराम जयंती पर कार्यक्रम
भगवान परशुरामजी जयंती पर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कोरोना संक्रमण के चलते बड़े आयोजन नहीं हुए. सिर्फ भगवान की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया. सर्वब्राह्मण समाज, विप्र फाउंडेशन और भगवान परशुराम सेना की ओर से भगवान परशुरामजी को माल्यार्पण किया गया. श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से वस्सी, पुनाली, नवलश्याम, थाणा, ओड़वाड़िया और बलेवड़ी गांव में स्थापित भगवान परशुरामजी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया.
वस्सी में बसंतलाल पंडया, केशव हेमराज पंडया, योगेश जोशी, केशव पंडया, नरेश पंडया की मौजूदगी में माल्यार्पण हुआ. वहीं पुनाली गांव में श्रीगौड़ समाज 12 चोखला के अध्यक्ष विनोद जोशी सहित समाजजनों ने पूजा अर्चना की गई.
पढ़ेंः PM Cares Fund का हिसाब नहीं, इससे राज्यों को भेजे संसाधन 70 फीसदी खराब: डोटासरा
कोविड गाइडलाइन का रखा ध्यान
कोविड गाइडलाइन के अनुसार भगवान की पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद आरती उतारी गई. कोविड महामारी से लोगों को बचाने के साथ सर्वमंगल की प्रार्थना की गई. कोविड के चलते इस बार शोभायात्रा और अन्य किसी बड़े आयोजनों को नहीं किया गया. जिलेभर में सादगी के साथ ही कार्यक्रम हुए. लोगों को भी कोरोना महामारी से बचने का संदेश दिया गया.