ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां में 3 KM तक फैले टिड्डी दल का हेलीकॉप्टर से खात्मा

जोधपुर में ओसियां क्षेत्र की निकटवर्ती बिरसालू, किजंरी ग्राम पंचायत की सरहद में पाकिस्तान से आई टिड्डियों पर हेलीकॉप्टर से हमला किया गया. इस दौरान टिड्डी दल नियंत्रण विभाग द्बारा 3 किमी तक फैले दल को हेलीकॉप्टर से स्प्रे कर नष्ट किया गया.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
3 KM तक फैले दल को हेलीकॉप्टर से किया नष्ट
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:55 PM IST

ओसियां (जोधपुर). पाक की सीमा से आई टिड्डियों ने इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर सहित कई जिलों में आतंक मचा रखा है. इसके साथ ही खेतों में खड़ी कपास, मूंगफली, अरण्डी की फसलों को भी ये टिड्डियां चट कर रही है, जिससे किसानों की चितांए बढ़ने लगी है. इसके लिए किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. इसके साथ ही अब इन टिड्डियों के खात्मे के लिए सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर से स्ट्राइक की जा रही है. देश में यह पहला अवसर है, जब हेलीकॉप्टर द्बारा टिड्डियों का सफाया किया जा रहा है.

3 KM तक फैले दल को हेलीकॉप्टर से किया नष्ट

ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती बिरसालू, किजंरी गांव की सरहद में सोमवार रात्रि में टिड्डी दल पड़ाव डालकर बैठे थे. तीन किलोमीटर लम्बे टिड्डी दल पर मंगलवार की सुबह टिड्डी दल नियंत्रण के नेतृत्व में विशेष रूप से तैयार किए गए हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों ने ऊंचे धोरों पर लाल रंग के झंडे लगाकर पॉयलट को टिड्डियों के पड़ाव स्थल की लोकेशन बताई. इस दौरान ये हेलीकॉप्टर 30 मीटर की ऊंचाई पर उड़ता रहा. वहीं, 100 लीटर मेलाथियोन 75 प्रतिशत रसायन का 125 हेक्टेयर में छिड़काव हुआ.

पढ़ें- टिड्डियों पर कार्रवाई, हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव कर किया नष्ट

टिड्डी नियंत्रण विभाग के संयुक्त निदेशक के एल गुर्जर ने बताया कि टिड्डी दल से देश एवं किसानों की फसलों को बचाने की खातिर हेलीकॉप्टरों के माध्यम से स्वदेशी रूप से टिड्डी नियंत्रण प्रणाली विकसित की है. इससे टिड्डियों पर देश में पहली बार परीक्षण के तौर पर छिड़काव किया गया है और ये परीक्षण सफल रहा है. छिड़काव के एक घंटे बाद पड़ाव स्थल पर 60 प्रतिशत से अधिक टिड्डियां मरी हुई पाई गई है. बाकी बची हुई 40 प्रतिशत टिड्डियां घायल अवस्था में है, जो एक दो दिन में मर जाएगी.

गौरतलब है कि इसी तरह दो दिन पूर्व ओसियां क्षेत्र के भीकमकोर ग्राम पंचायत में चार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लाखों टिड्डियों के एक बड़े समूह ने डेरा जमाया था, जिस दौरान टिड्डी नियंत्रण विभाग की सूचना पर एयरफोर्स के जाबांजों ने MI-17 हेलीकॉप्टर से छिड़काव कर लाखों टिड्डियों का खात्मा किया था.

ओसियां (जोधपुर). पाक की सीमा से आई टिड्डियों ने इन दिनों राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर सहित कई जिलों में आतंक मचा रखा है. इसके साथ ही खेतों में खड़ी कपास, मूंगफली, अरण्डी की फसलों को भी ये टिड्डियां चट कर रही है, जिससे किसानों की चितांए बढ़ने लगी है. इसके लिए किसानों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. इसके साथ ही अब इन टिड्डियों के खात्मे के लिए सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर से स्ट्राइक की जा रही है. देश में यह पहला अवसर है, जब हेलीकॉप्टर द्बारा टिड्डियों का सफाया किया जा रहा है.

3 KM तक फैले दल को हेलीकॉप्टर से किया नष्ट

ओसियां क्षेत्र के निकटवर्ती बिरसालू, किजंरी गांव की सरहद में सोमवार रात्रि में टिड्डी दल पड़ाव डालकर बैठे थे. तीन किलोमीटर लम्बे टिड्डी दल पर मंगलवार की सुबह टिड्डी दल नियंत्रण के नेतृत्व में विशेष रूप से तैयार किए गए हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव किया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद विभागीय कर्मचारियों ने ऊंचे धोरों पर लाल रंग के झंडे लगाकर पॉयलट को टिड्डियों के पड़ाव स्थल की लोकेशन बताई. इस दौरान ये हेलीकॉप्टर 30 मीटर की ऊंचाई पर उड़ता रहा. वहीं, 100 लीटर मेलाथियोन 75 प्रतिशत रसायन का 125 हेक्टेयर में छिड़काव हुआ.

पढ़ें- टिड्डियों पर कार्रवाई, हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव कर किया नष्ट

टिड्डी नियंत्रण विभाग के संयुक्त निदेशक के एल गुर्जर ने बताया कि टिड्डी दल से देश एवं किसानों की फसलों को बचाने की खातिर हेलीकॉप्टरों के माध्यम से स्वदेशी रूप से टिड्डी नियंत्रण प्रणाली विकसित की है. इससे टिड्डियों पर देश में पहली बार परीक्षण के तौर पर छिड़काव किया गया है और ये परीक्षण सफल रहा है. छिड़काव के एक घंटे बाद पड़ाव स्थल पर 60 प्रतिशत से अधिक टिड्डियां मरी हुई पाई गई है. बाकी बची हुई 40 प्रतिशत टिड्डियां घायल अवस्था में है, जो एक दो दिन में मर जाएगी.

गौरतलब है कि इसी तरह दो दिन पूर्व ओसियां क्षेत्र के भीकमकोर ग्राम पंचायत में चार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में लाखों टिड्डियों के एक बड़े समूह ने डेरा जमाया था, जिस दौरान टिड्डी नियंत्रण विभाग की सूचना पर एयरफोर्स के जाबांजों ने MI-17 हेलीकॉप्टर से छिड़काव कर लाखों टिड्डियों का खात्मा किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.