डूंगरपुर. जिले में पूर्व सांसद भगोरा ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. वार्ता में उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार का एक साल के कार्यकाल बहुत ही शानदार और बेमिसाल रहा. एक साल में विपरीत परिस्थितियों और वित्तीय संकट के बावजूद गहलोत सरकार ने बेहतरीन काम किया है.
चिकित्सा, स्वास्थ्य, नौकरियां देने, बेरोजगारी भत्ता हो या पेंशन योजनाओं का फायदा आमजन को देने का प्रयास किया है. निरोगी राजस्थान अभियान के माध्यम से लोगो को स्वस्थ रहने का संदेश दिया जा रहा है. भगोरा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही कांग्रेस की ओर से शुरू की जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है. केंद्र की मोदी सरकार ने जनता से जो वायदे किये उसमें से एक भी वायदा अब तक पूरा नही कर पाई है. वहीं भगोरा ने पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति में ऐसी औछी भाषा का प्रयोग कभी ने नहीं किया होगा, लेकिन बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है.
यह भी पढ़ें- CAA के समर्थन में बीजेपी के प्रदर्शन से जुड़े पोस्टरों से पूर्व CM राजे की फोटो गायब
पंचायत चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर भगोरा ने कहा कि इस बार सरकार की बेहतरीन योजनाओं के कारण कांग्रेस पंचायत से लेकर प्रधान और जिला प्रमुख के पदों पर कब्जा करेगी. उन्होंने बीजेपी और बीटीपी पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीटीपी का एक शिक्षक नेता महिलाओ व युवतियों के बारे में गलत बयानबाजी करते हुए वागड़ में आपसी भाईचारा खत्म करने का प्रयास कर रहा है. भगोरा ने सीएए व एनआरसी बिल पर भाजपा पर निशाना साधा ओर कहा कि भाजपा ने हमेशा ही जाति व धर्म के नाम पर एक-दूसरे को लड़ाने का काम किया है.