डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के राजपुर में एक निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहे एक मजदूर की हाईटेंशन लाइन को छूने से करंट लगने के कारण मौत हो गई. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजन निर्माणाधीन मकान के मालिक से मौताणे की मांग को लेकर अड़ गए. दूसरी और दोवड़ा थाना क्षेत्र के फलोज गांव में भी प्लम्बिंग का काम कर रहे एक मजदूर की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के राजपुर में एक मकान निर्माण का कार्य चल रहा है. इस पर पगारा निवासी जीवराम डामोर उम्र 42 वर्ष मजदूरी का काम करता था. सोमवार को वह काम कर रहा था. जीवराम निर्माणाधीन मकान की छत से एक लोहे की सीढ़ी उठाकर ले जाने लगा. इस दौरान सीढ़ी मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन को छू गई और करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः चूरू के NH-52 पर सड़क हादसा, ऑटो के पलटने से एक की मौत
सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पगारा से मृतक के परिजन भी पहुंच गए. जिसके बाद परिजनों की मौजूदगी में शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजन निर्माणाधीन मकान के मालिक से मौताणे की मांग को लेकर अड़ गए, जिस कारण पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी नहीं की जा सकी है. देर शाम तक मामले में कोई रिपोर्ट परिजनों की ओर से पुलिस को नहीं दी गई है. ऐसे में अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई मंगलवार को ही होगी.
इधर, निर्माणाधीन मकान में प्लम्बिंग का काम कर रहे मजदूर की मौत
जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के फलोज गांव में भी एक निर्माणाधीन मकान में प्लम्बिंग का काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव खजुरिया निवासी गजेंद्र अहारी उम्र 22 वर्ष फलोज गांव में एक निर्माणाधीन मकान पर नल फिटिंग का काम में कर रहा था. इस दौरान सोमवार को वह नल फिटिंग का काम करते समय अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया, जिसपर मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर उसे फलोज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां हालत नाजुक होने पर डूंगरपुर लेकर आये तो डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद दोवड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया.