डूंगरपुर.भाजपा ने पहली बार डूंगरपुर जिले से लोकसभा के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारा है. इससे पहले बांसवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी मैदान में उतारती आई है. यह पहला मौके है, जब भाजपा ने डूंगरपुर से कोई प्रत्याशी मैदान में उतारा है. इसको लेकर डूंगरपुर भाजपा में जश्न का माहौल है. टिकट की घोषणा होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का कनकमल कटारा के घर पर बधाई देने के लिए तांता लग हुआ है. कार्यकर्ता फूल माला पहनाकर उनको बधाई दे रहे हैं.
वहीं कनकमल कटारा ने टिकट मिलने पर भाजपा आलाकमान का आभार जताया है. साथ उनके विश्वास पर खरा उतरने की बात कही. कटारा ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने आमजन के लिए कई कल्याणकारी योजनाओ को लागू किया है, और देश का प्रत्येक नागरिक नरेंद्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री देखना चाहता है. भाजपा एक बार प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछले लोकसभा चुनाव की तरह जनता इस बार भी लोकसभा चुनाव में भाजपा पर विश्वास जताएगी.
कनकमल कटारा ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद से आदिवासी वोटर्स को केवल अपना वोट बैंक मानते हुए उनका सिर्फ शोषण किया है. लेकिन भाजपा ने आदिवासी वोटर्स को वोट बैंक न मानते हुए क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया है.
कनकमल कटारा इससे पहले भाजपा से राज्यसभा सांसद भी रह चुके है. वही पूर्व भाजपा सरकार के समय केबिनेट मंत्री भी रहे है. इसी कारण भाजपा ने रणनीति बदलते हुए डूंगरपुर जिले से प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.