ETV Bharat / state

बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी जीप, एक ही घर के 6 लोग गंभीर रूप से घायल - rajasthan hindi latest updates

डूंगरपुर में बाइक को बचाने के चक्कर में एक जीप (Jeep overturned in Dungarpur to save the biket) बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में जीप में सवार एक ही कुटुंब के 25 में से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

bike jeep accident in dungarpur
बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी जीप
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:53 PM IST

डूंगरपुर. डूंगरपुर में बाइक को बचाने के चक्कर में एक जीप बेकाबू (Jeep overturned in Dungarpur to save the bike) होकर पलट गई. हादसे में जीप में सवार एक ही कुटुंब के 25 में से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया की माथुगामड़ा होली घांटी के लोग मंगलवार को एक कार्यक्रम में छैला खेरवाड़ा गए थे. बेटी जीवली के घर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिवार के सभी लोग जीप से वापस माथुगामडा गांव लौट रहे थे. जीप में 25 लोग सवार थे.

पढे़ं-महाराष्ट्र: सोलापुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत और 6 घायल

माथुगामड़ा गांव में आते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में जीप बेकाबू होकर पलट गई. एक्सीडेंट के बाद होली की खुशियां चीख-पुकार में बदल गई. गांव के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला, और अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे में अनिता (35) पत्नी मोहन कटारा, हर्षिता (4) पुत्र दिलीप कटारा, दीवाना (3) पुत्र मोहन कटारा, वर्षा (10) पुत्र पप्पू कटारा, चिराग (11) पुत्र प्रकाश कटारा, महेश (26) पुत्र मावजी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. डॉक्टरों की ओर से घायलों का इलाज किया जा रहा है. वही जीप में बैठे दूसरे लोगो को भी मामूली चोटें लगी है.

डूंगरपुर. डूंगरपुर में बाइक को बचाने के चक्कर में एक जीप बेकाबू (Jeep overturned in Dungarpur to save the bike) होकर पलट गई. हादसे में जीप में सवार एक ही कुटुंब के 25 में से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सदर थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया की माथुगामड़ा होली घांटी के लोग मंगलवार को एक कार्यक्रम में छैला खेरवाड़ा गए थे. बेटी जीवली के घर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिवार के सभी लोग जीप से वापस माथुगामडा गांव लौट रहे थे. जीप में 25 लोग सवार थे.

पढे़ं-महाराष्ट्र: सोलापुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत और 6 घायल

माथुगामड़ा गांव में आते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में जीप बेकाबू होकर पलट गई. एक्सीडेंट के बाद होली की खुशियां चीख-पुकार में बदल गई. गांव के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला, और अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे में अनिता (35) पत्नी मोहन कटारा, हर्षिता (4) पुत्र दिलीप कटारा, दीवाना (3) पुत्र मोहन कटारा, वर्षा (10) पुत्र पप्पू कटारा, चिराग (11) पुत्र प्रकाश कटारा, महेश (26) पुत्र मावजी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. डॉक्टरों की ओर से घायलों का इलाज किया जा रहा है. वही जीप में बैठे दूसरे लोगो को भी मामूली चोटें लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.