ETV Bharat / state

व्यापारियों को भी मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, 50 लाख का करवाया जाए सुरक्षा बीमा: अध्यक्ष के.के गुप्ता - कोरोना वॉरियर्स का दर्जा

कोरोना वायरस को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें व्यापारी को कोरोना वारियर्स का दर्जा मिलने की मांग की. साथ ही ये भी कहा कि सरकार को कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद करने वाले व्यापारियों का सुरक्षा बीमा भी करवाना चाहिए. इसके अलावा अध्यक्ष ने कई और मांगों को प्रमुखता से उठाया.

डूंगरपुर की खबर, corona virus
मीडिया से मुखातिब होते अध्यक्ष के.के गुप्ता
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 5:07 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना संकट की इस घड़ी में पुलिस, प्रशासन और चिकित्साकर्मी की तरह ही व्यापारी भी आम लोगों की मदद में जुटे है. ऐसे में चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से व्यापारियों को भी कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देकर उनका 50 लाख का सुरक्षा बीमा करवाने सहित कई मांगे रखी गई हैं.

व्यापारी को भी मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के.के गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिस दिन से महामारी फैली है उसी दिन से डूंगरपुर का व्यापारी गरीब व्यक्ति की मदद के लिए आगे आया है.

गरीबों को हर संभव मदद मुहैया करवाया जा रहा है. लेकिन संकट की इस घड़ी में अब व्यापारी खुद को अकेला महसूस कर रहा है. गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मियों के 50 लाख का सुरक्षा बीमा किया गया है, उसी तरह से व्यापारी भी असली कोरोना वॉरियर्स हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि व्यापारियों का भी बीमा करवाए.

गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में किराणा और अन्य इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें बंद हैं. इस अवधि में उनके बिजली के बिलों को माफ किया जाए. साथ ही लॉकडाउन खत्म होने के बाद व्यापारियों को बिना ब्याज और गारंटी के लोन दिया जाए.

कई व्यापारियों के बैंको में लोन चल रहे है, जिनका ब्याज माफ किया जाए. इसके अलाावा जिन व्यापारियों की दुकान किराए की है उनके लिए विशेष फंड आवंटित किया जाए. जिससे दुकानों का किराया अदा कर सके.

पढ़ें: महाघोटाला: उपभोक्ताओं की आईडी हैक कर 21 जिलों के 137 परिवारों के डकार गए गेहूं, FIR दर्ज

बता दें कि लॉकडाउन खुलने के बाद 6 माह तक ऑनलाइन कंपनियों को प्रतिबंधित करने, व्यापारियों को निश्चित मापदंड के अनुरूप निःशुल्क बीमा देने और विदेश या अन्य जगहों पर फसे उनके परिवारों को सुरक्षित वापस लाने की मांग रखी गई है. इस दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप जैन और महामंत्री प्रभुलाल पटेल मौजूद रहे.

डूंगरपुर. कोरोना संकट की इस घड़ी में पुलिस, प्रशासन और चिकित्साकर्मी की तरह ही व्यापारी भी आम लोगों की मदद में जुटे है. ऐसे में चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से व्यापारियों को भी कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देकर उनका 50 लाख का सुरक्षा बीमा करवाने सहित कई मांगे रखी गई हैं.

व्यापारी को भी मिले कोरोना वॉरियर्स का दर्जा

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के.के गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जिस दिन से महामारी फैली है उसी दिन से डूंगरपुर का व्यापारी गरीब व्यक्ति की मदद के लिए आगे आया है.

गरीबों को हर संभव मदद मुहैया करवाया जा रहा है. लेकिन संकट की इस घड़ी में अब व्यापारी खुद को अकेला महसूस कर रहा है. गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मियों के 50 लाख का सुरक्षा बीमा किया गया है, उसी तरह से व्यापारी भी असली कोरोना वॉरियर्स हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि व्यापारियों का भी बीमा करवाए.

गुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में किराणा और अन्य इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें बंद हैं. इस अवधि में उनके बिजली के बिलों को माफ किया जाए. साथ ही लॉकडाउन खत्म होने के बाद व्यापारियों को बिना ब्याज और गारंटी के लोन दिया जाए.

कई व्यापारियों के बैंको में लोन चल रहे है, जिनका ब्याज माफ किया जाए. इसके अलाावा जिन व्यापारियों की दुकान किराए की है उनके लिए विशेष फंड आवंटित किया जाए. जिससे दुकानों का किराया अदा कर सके.

पढ़ें: महाघोटाला: उपभोक्ताओं की आईडी हैक कर 21 जिलों के 137 परिवारों के डकार गए गेहूं, FIR दर्ज

बता दें कि लॉकडाउन खुलने के बाद 6 माह तक ऑनलाइन कंपनियों को प्रतिबंधित करने, व्यापारियों को निश्चित मापदंड के अनुरूप निःशुल्क बीमा देने और विदेश या अन्य जगहों पर फसे उनके परिवारों को सुरक्षित वापस लाने की मांग रखी गई है. इस दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप जैन और महामंत्री प्रभुलाल पटेल मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.