भीलवाड़ा. जिले में एक नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है. जिसपर नवजात बालक की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बनेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस को दी. इसके बाद बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण बालक को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
जहां अस्पताल की इकाई मातृ एवं शिशु अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया. जहां बालक का उपचार जारी है. एंबुलेंस चालक प्रकाश चंद्र कुमावत ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से फोन पर सूचना मिली कि बनेड़ा से सरदार नगर मार्ग पर न्यू कमल ईट भट्टों के पास झाड़ियों में एक बालक को फेंका गया है.
इस पर मौके पर पहुंचकर बालक को अस्पताल लाया गया. जहां तेज धूप और खुले में फेंकने के कारण बालक की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसके कारण नवजात बालक को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया.
जहां उसको अस्पताल की इकाई मातृ एवं शिशु अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार नवजात बालक का वजन 2 किलो 285 ग्राम है और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, फिलहाल बालक का उपचार जारी है.
धार्मिक यात्रा के दौरान दो युवकों की मौत का मामला...पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया कस्बे के पास स्थित जैन तीर्थ स्थल से मुनि पुगव सुधा सागर महाराज के विहार के दौरान यात्रा मांडलगढ़ क्षेत्र में गुजरने के दौरान यात्रा में सम्मिलित ट्रेलर के कुचलने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जहां उनका आज मांडलगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया.