डूंगरपुर. लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामंग्री विक्रेताओं की असमान्य गतिविधियों को लेकर रसद विभाग एक्शन में है. इसी कड़ी में रसद विभाग ने बुधवार को जिले में दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए एक डेयरी और एक शॉपिंग मॉल को सील कर दिया है. यहां एक जगह ओवर रेट ली जा रही थी, तो दूसरी जगह एक्सपायरी माल बेचा जा रहा था.
रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि, शहर के बांसडवाडा में एक दूध डेयरी के खिलाफ सम्पर्क पोर्टल से दूध की अधिक राशि वसूलने की शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने एक बोगस ग्राहक बनाकर दूध डेयरी पर भेजा और शिकायत की पुष्टि की. इस दौरान भी दूध डेयरी संचालक छाछ के निर्धारित रेट से ज्यादा राशी वसूल रहा था. जिस पर टीम ने दूध डेयरी संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए डेयरी को सील कर दिया है.
पढ़ेंः लॉकडाउन 2.0 को लेकर सचिन पायलट का बयान, 'राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए मिले लॉकडाउन में छूट'
वहीं, दूसरी कार्रवाई विभाग ने शहर के शास्त्री कालोनी में हमारा बाजार मॉल पर की. प्रवर्तन अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि, जिला परिषद सीईओ दीपेन्द्र सिंह ने मॉल के एक्सपायरी माल बेचने की शिकायत की थी. जिस पर टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और भारी मात्रा में एक्सपायरी ब्रेड और अन्य खाद्य सामग्री को जब्त करते हुए मॉल को सील कर दिया है.