डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के नवाडेरा में एक आरओ प्लांट संचालक के साथ चाकूबाजी की वारदात हुई है. इसमें प्लांट संचालक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठा हो गए. आक्रोशित लोगों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
जानकारी के मुताबिक प्रमोद शर्मा (40) नवाडेरा में आरओ प्लांट चलाता था. मंगलवार को वह रोजना की तरह आरओ प्लांट पर काम कर रहा था. वहीं दोपहर के समय प्रमोद प्लांट पर अकेला था. इसी दरम्यान अज्ञात बदमाश आए और उस पर अचानक हमला कर दिया. प्रमोद के साथ जमकर मारपीट भी किए और उसके पेट में चाकू से हमला कर दिया. चाकू उसके पेट में लगा, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही ढेर हो गया. घटना के बाद बदमाश आरओ प्लांट का शटर डाउन कर मौके से फरार हो गए.
वहीं कुछ देर बाद एक व्यक्ति पानी लेने के लिए आरओ प्लांट पर आया. उसने शटर खोलकर देखा तो संचालक प्रमोद खून से लथपथ होकर तड़प रहा था. उसने यह खबर आसपास के लोगों को दी और उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर पंहुचे. जहां डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया मय जाब्ता मौके पर पंहुचे. घटना को लेकर लोगों ने जमकर आक्रोश जताया और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की.
पुलिस ने बताया कि आरओ प्लांट पर चाकूबाजी की घटना हुई है. वहां पर संघर्ष के निशान हैं. प्लांट पर फर्श पर जगह-जगह खून पसरा हुआ है. वहीं प्लांट पर तोड़फोड़ भी हुई है, जिसमें कांच टूटे हुए हैं. वहीं टेबल पर रखा बेसिक टेलीफोन का रिसीवर भी लटक रहा है.
एसपी, एएसपी भी पंहुचे घटनास्थल
घटना की सूचना पर एसपी जय यादव, एएसपी अशोक कुमार, डीएसपी अनिल मीणा भी मौके पर पंहुचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए. एसपी ने घटनास्थल पर पड़े खून, चाकू के एफएसएल टीम को नमूने लेने के भी निर्देश दिए. आरओ प्लांट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. लेकिन बदमाश इस प्लांट के हर हिस्से की अच्छी तरह से जानकारी रखते थे. इस कारण वारदात अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल कर ले गए. ताकि पुलिस उन तक नहीं पंहुच सके. हालांकि पुलिस अब मामले में हमलावरों की तलाश में जुट गई है.