डूंगरपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को पुलिस-प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. जिसमें जिले के आला अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों, पुलिस के जवान और कॉलेज विधार्थियों ने रक्तदान किया.
श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में सुबह से ही उत्साह नजर आया. जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी जय यादव ने रक्तदान करते हुए शिविर की शुरुआत की तो इससे प्रेरित होकर कई अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस अधिकारी और जवान के साथ ही कॉलेज विद्यार्थियों ने भी रक्तदान किया. शिविर में पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पढ़ेंः गांधी जयंती 2019: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शांति दौड़ का आयोजन
इस अवसर पर रक्तदाता जागरूकता के जिला संयोजक पद्मेश गांधी ने रक्तदान का महत्व समझाया और कहा कि खून का रंग लाल है चाहे वह हिन्दू, सिक्ख, ईसाई या मुसलमान किसी भी जाति या धर्म का व्यक्ति हो. समय पर अगर व्यक्ति को खून मिल जाये तो उसकी जिंदगी को बचाया जा सकता है. इसलिए आज रक्तदान को सबसे बड़ा महादान बताया गया है. इस दौरान रक्तदाताओं के जयकारे लगाए गए और अधिक से अधिक रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक होने की अपील की गई.