डूंगरपुर. साबला थाना क्षेत्र के झरियाणा में एक युवक का कंकाल मिला है. कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि युवक की पहचान कर ली गई है और वह 10 दिनों से घर से लापता था.
पुलिस के मुताबिक लोकेश पुत्र डूंगर गायरी (18) निवासी झरियाणा गाड़ी चालक था. मृतक लोकेश 4 अगस्त को घर से बेल लेने के लिए निकला था. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. ऐसे में परिजनों ने गाड़ी चलाने के लिए चले जाने का संदेह करते हुए छानबीन भी नहीं की. वहीं कुछ दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. तब भी उसका कुछ भी पता नहीं चल सका.
यह भी पढ़ेंः कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने की जांच की मांग
वहीं मंगलवार सुबह झरियाणा और काब्जा के बीच जंगल में एक पेड़ से फांसी के फंदे पर युवक का कंकाल लटका हुआ मिला. शव पुराना होने के कारण कंकाल फंदे से नीचे गिर गया था. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और आसपास के कई लोग एकत्रित हो गए.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर: श्रावण मास में गंगेश्वर महादेव के भक्तों ने किया सवा लाख पार्थिश्वर शिवलिंग का निर्माण
सूचना पर पहले आसपुर पुलिस और फिर साबला थाना पुलिस मौके पर पंहुची. बाद में लोगों ने कंकाल पर पड़े कपड़े और जूतों से उसकी पहचान लोकेश गायरी के रूप में की. कंकाल को बोरे में भरकर डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचे. जहा मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.