डूंगरपुर. जिले के सदर थाना पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे करीब 3 लाख रुपए का पान-मसाला और तम्बाकू को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने इस मामले में चालक सहित दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं गुटखा परिवहन करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है.
सदर थाना सीआई कैलाश सोनी ने बताया की मुखबिर के जरिए खेरवाड़ा से देवल अवैध रूप से पान मसाला और तम्बाकू परिवहन की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने पालवड़ा के पास नाकेबंदी की और इस दौरान एक पिकअप को रुकवाया. इसके बाद पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में भारी मात्रा में पान मसाला और तम्बाकू के पैकेट भरे हुए मिले थे.
यह भी पढ़ें- रंग लाई मेहनत, 'कोरोना काल' से बाहर निकला चूरू का सरदारशहर...
वहीं पुलिस ने परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे तो चालक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया. जिस पर पुलिस ने पिकअप से 2 हजार 2OO पैकेट पान मसाला और 2 हजार 200 पैकेट तम्बाकू के जब्त किए गए. पुलिस ने जब्त पान मसाला और तम्बाकू की कीमत 3 लाख रुपए बताई है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन और कोटपा एक्ट में मामला दर्ज करते हुए चालक सहित दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.