डूंगरपुर. लॉकडाउन के बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस इन शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रही है. बिछीवाड़ा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शराब से भरे एक ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं ट्रक से 80 लाख रुपए की शराब बरामद की गई है. पशु आहार की बिल्टी की आड़ में अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही थी.
बिछीवाड़ा पुलिस के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि नैशनल हाइवे आठ पर एक ट्रक से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने एनएच 8 के गोगा मोड़ पर नाकेबंदी की. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार ट्रक आते हुए नजर आया. जिस पर रुकवाकर पूछताछ की तो चालक ने पशु आहार की बिल्टी बताई. बावजूद पुलिस को संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक का तिरपाल हटाकर तलाशी ली. तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी. इस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी को हथियार बनाकर इस वॉरियर ने जीत ली कोरोना से जंग
वहीं ट्रक को थाने ले जाकर शराब पेटियों को उतरवाते हुए गिनती की गई तो पुलिस ने ट्रक से 920 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए हैं. जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है. इधर पुलिस मामले में ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी शराब तस्कर आवश्यक वस्तु सप्लाई की आड़ में अवैध शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.