डूंगरपुर. जिले में लगातार भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी. पिछले महीने 12 मार्च को बोडीगामा बड़ा निवासी गौतमलाल पाटीदार ने उसकी भैंसे चोरी की रिपोर्ट साबला थाने में दर्ज करवाई थी.
साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया, भैंस चोरी करने वाली गैंग की तलाश शुरू कर दी गई. इस दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे. इस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी आरिफ मुल्तानी मुसलमान निवासी चांद टेकरी मोडासा गुजरात को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: टोंक: निवाई में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे दो पक्षों के बीच थाने में चाकूबाजी, 3 घायल
पुलिस ने बताया, आरोपी ने पूछताछ सत्तार गैंग और परतापुर की फारुख गैंग के साथ मिलकर राजस्थान सहित गुजरात में भैंसे चोरी करने की वारदातें कबूल की हैं. मुख्य आरोपी आरिफ ने 8 से ज्यादा वारदातें कबूली हैं. आरोपी आरिफ गुजरात के मोडासा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ जिला अरवल्ली गुजरात में 19 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी से चोरी में प्रयुक्त एक टवेरा, एक पिकअप और चोरी की गई 6 भैंसे बरामद कर ली है.