डूंगरपुर. जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए अस्पताल में एक स्वयंसेवी संस्था की ओर से हेल्प डेस्क की शुरुआत की जा रही है. इससे मरीजों स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. हेल्प डेस्क पर आने वाले लोगों को बीमारी से संबंधित डॉक्टर और सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी.
जिले के श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल में अब मरीजों एवं उनके परिजनों को इलाज और योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जल्द ही हेल्प डेस्क की शुरुआत की जाएगी. हेल्प डेस्क के माध्यम से मरीज व उनके परिजनों को सुविधा मिलेगी. डूंगरपुर जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल ने बताया कि श्रीहरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल में जिले भर से मरीज आते हैं, लेकिन उनको किस विभाग में कौन से डॉक्टर को मिलना है, दवाइयां कहां मिलेगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाती थी, अब हेल्प डेस्क के माध्यम से उन्हें सब जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी. वहीं सरकार की कौन-कौन सी स्वास्थ्य योजनाएं हैं, इसकी जानकारी नहीं होने से मरीजों को फायदा भी नहीं मिल पाता था. अब हेल्प डेस्क से उन्हें योजनाओं जानकारी में भी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: नागौर: कोरोना के चलते बुटाटी के संत चतुरदास महाराज धाम पर तीन दिवसीय बरसी कार्यक्रम रद्द
पीएमओ ने बताया कि मरीजों और उनके अटेंडेंट को इलाज और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आरोग्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है. हेल्प डेस्क के माध्यम से कार्मिक मरीजों की बीमारी के अनुसार उन्हें संबंधित डॉक्टर तक पहुंचाएंगे. वहीं पात्रता के अनुसार योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई बुजुर्ग व दिव्यांग मरीज आता है तो उसे व्हील चेयर व स्ट्रेचर की सुविधा, डॉक्टर व वार्ड तक पहुंचाने का कार्य भी करवाया जाएगा.