ETV Bharat / state

ACB action in Dungarpur: हेड कांस्टेबल 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

डूंगरपुर में रामसागड़ा थाने के हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र यादव को 3 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते उदयपुर एसीबी ने गिरफ्तार किया है.

Head constable arrested with bribe money in Dungarpur
हेड कांस्टेबल 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 5:13 PM IST

हेड कांस्टेबल को रिश्वत के 3 हजार रुपए लेते किया गिरफ्तार

डूंगरपुर. एसीबी उदयपुर की टीम ने रामसागड़ा थाने के हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र यादव को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. हेड कांस्टेबल ने ये रिश्वत की राशि डूंगरपुर में तहसील चौराहा के पास एक मिठाई की दुकान पर बुलाकर ली. उसने यह रिश्वत जमीन विवाद के मामले में पक्ष में कार्रवाई करने की एवज में ली.

उदयपुर एसीबी के सीआई सोनू शेखावत ने बताया कि रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माडा निवासी आशीष यादव की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. आशीष ने बताया कि वह उदयपुर में काम करता है. माडा गांव में उसकी पैतृक घर और जमीन है. पास में ही उसके ताऊजी मगनलाल यादव, उनका बेटा अंबालाल यादव और जयंतीलाल यादव रहते हैं. मगनलाल ने उसके हक की जमीन पर कब्जा करने के लिए पत्थर डालकर अतिक्रमण कर लिया है. इसे लेकर आशीष ने 30 जुलाई को रामसागड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पढ़ें: ACB Action in Jodhpur : पट्टा देने के एवज में मांगा 1 लाख रुपये, 65 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया नगर पालिका अध्यक्ष

जिस पर मगनलाल यादव की ओर से भी क्रॉस केस दर्ज करवाया गया. दोनों ही मामले की जांच थाने के हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र यादव को सौंपी गई. हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र ने पक्ष में कार्रवाई करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस पर आशीष ने इतने रुपए नहीं होने की बात कहते हुए मना कर दिया. इस पर हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपए पर आ गया. लेकिन आशीष ने इतने रुपए भी देने से मना किया. जिस पर 4 हजार रुपए में सौदा तय हो गया. इसे लेकर आशीष ने एसीबी उदयपुर को शिकायत की. जिस पर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया.

पढ़ें: ACB in Action: मजदूरों की बख्शीश पर डोला आबकारी डिपो मैनेजर का मन, 18200 रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

वहीं रविवार शाम को हजार रुपए की रिश्वत हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र यादव के क्वार्टर पर जाकर दे दी. जबकि बचे 3 हजार रुपए लेकर सोमवार को तहसील चौराहा के पास एक मिठाई की दुकान पर बुलाया गया. आशीष ने मिठाई की दुकान पर जाकर हेड कांस्टेबल को रिश्वत के 3 हजार रुपए दे दिए. इशारा मिलते ही एसीबी की टीम पहुंच गई. हेड कांस्टेबल को दबोच लिया और उसकी जेब से रिश्वत में लिए गए 3 हजार रुपए भी बरामद कर लिए. एसीबी की टीम आरोपी हेड कांस्टेबल को पकड़कर पास के ही सिटी एईएन ऑफिस लेकर पहुंची.

हेड कांस्टेबल को रिश्वत के 3 हजार रुपए लेते किया गिरफ्तार

डूंगरपुर. एसीबी उदयपुर की टीम ने रामसागड़ा थाने के हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र यादव को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. हेड कांस्टेबल ने ये रिश्वत की राशि डूंगरपुर में तहसील चौराहा के पास एक मिठाई की दुकान पर बुलाकर ली. उसने यह रिश्वत जमीन विवाद के मामले में पक्ष में कार्रवाई करने की एवज में ली.

उदयपुर एसीबी के सीआई सोनू शेखावत ने बताया कि रामसागड़ा थाना क्षेत्र के माडा निवासी आशीष यादव की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. आशीष ने बताया कि वह उदयपुर में काम करता है. माडा गांव में उसकी पैतृक घर और जमीन है. पास में ही उसके ताऊजी मगनलाल यादव, उनका बेटा अंबालाल यादव और जयंतीलाल यादव रहते हैं. मगनलाल ने उसके हक की जमीन पर कब्जा करने के लिए पत्थर डालकर अतिक्रमण कर लिया है. इसे लेकर आशीष ने 30 जुलाई को रामसागड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पढ़ें: ACB Action in Jodhpur : पट्टा देने के एवज में मांगा 1 लाख रुपये, 65 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया नगर पालिका अध्यक्ष

जिस पर मगनलाल यादव की ओर से भी क्रॉस केस दर्ज करवाया गया. दोनों ही मामले की जांच थाने के हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र यादव को सौंपी गई. हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र ने पक्ष में कार्रवाई करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इस पर आशीष ने इतने रुपए नहीं होने की बात कहते हुए मना कर दिया. इस पर हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपए पर आ गया. लेकिन आशीष ने इतने रुपए भी देने से मना किया. जिस पर 4 हजार रुपए में सौदा तय हो गया. इसे लेकर आशीष ने एसीबी उदयपुर को शिकायत की. जिस पर एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया.

पढ़ें: ACB in Action: मजदूरों की बख्शीश पर डोला आबकारी डिपो मैनेजर का मन, 18200 रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

वहीं रविवार शाम को हजार रुपए की रिश्वत हेड कांस्टेबल रमेशचंद्र यादव के क्वार्टर पर जाकर दे दी. जबकि बचे 3 हजार रुपए लेकर सोमवार को तहसील चौराहा के पास एक मिठाई की दुकान पर बुलाया गया. आशीष ने मिठाई की दुकान पर जाकर हेड कांस्टेबल को रिश्वत के 3 हजार रुपए दे दिए. इशारा मिलते ही एसीबी की टीम पहुंच गई. हेड कांस्टेबल को दबोच लिया और उसकी जेब से रिश्वत में लिए गए 3 हजार रुपए भी बरामद कर लिए. एसीबी की टीम आरोपी हेड कांस्टेबल को पकड़कर पास के ही सिटी एईएन ऑफिस लेकर पहुंची.

Last Updated : Aug 28, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.