डूंगरपुर. जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गांवों में भी बड़ी संख्या में संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. इसके बाद जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय कौर ग्रुप का गठन किया है जो पंचायतों में निगरानी करेगा.
पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामा, लापरवाही के लगाए आरोप
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुरेश कुमार ओला ने कोविड-19 से उत्पन्न आपदा की परिस्थिति में उत्पन्न आपदा की परिस्थिति में उपखण्ड मजिस्ट्रेट, इन्सीडेन्ट कमांडर की सहायतार्थ ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप का गठन किया गया है. उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डूंगरपुर, समस्त उपखण्ड अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी दी है. वे ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप के अध्यक्षों द्वारा कोविड नियंत्रण एवं प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियां आदि में स्वास्थ्य मित्रों एवं ग्राम रक्षकों का सक्रिय सहयोग लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 17,269 पॉजिटिव केस, 158 की मौत, एक्टिव केस 169519
सीईओ ने गांवों में होम आइसोलेट मरीजों का जाना हाल
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने गुरुवार को ग्राम पंचायत बनकोडा में कोविड-19 के तहत डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण किया. ग्राम पंचायत बनकोडा, गलियाणा में कोविड संक्रमित होम आइसोलेट मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी ली. ग्राम पंचायत बनकोडा एवं बोडीगामा के ग्राम लपनिया में विवाह समारोह का निरीक्षण किया जिसमें विवाह कार्यक्रम में उपस्थित समस्त व्यक्तियों को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार नियमों की पालना करने के लिए पाबन्द किया गया.
साथ ही भ्रमण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को क्षेत्र में सतत भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया गया. निरीक्षण के दौरान महेश कुमार चौहान विकास अधिकारी पंचायत समिति आसपुर तथा सहायक अभियन्ता वेदप्रकाश मीणा उपस्थित रहे.