डूंगरपुर. जिले में न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयीज फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने सरकार की ओर से राज्य कर्मचारियों को बोनस की घोषणा का स्वागत किया है. वहीं बोनस के लिए अलग से खाता खोलने की जगह जीपीएफ की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है.
इसी मांग को लेकर न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयीज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के कार्मिक कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और बोनस के लिए अलग से खाता खोलने की जगह जीपीएफ की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें: कोटा के उत्तर में नगर निगम उप महापौर बनेंगे सोनू कुरैशी
जिसमें कार्मिकों का कहना है कि सरकार ने बोनस की घोषणा के साथ बोनस जमा करवाने के लिए अलग से खाता खोलने की बात कही है, लेकिन न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयीज फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने सरकार से अलग से खाता खोलने की जगह जीपीएफ की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है. उन्होंने बताया की इससे प्रदेश के 5 लाख एनपीएस कार्मिकों को लाभ मिलेगा. वहीं, इस संबंध में जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है.
डूंगरपुर: अस्पताल कर्मचारियों को 6 महीने से नहीं मिला मानदेय, दिवाली से पहले किया कार्य बहिष्कार, व्यवस्था गड़बड़ाई..
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज और श्री हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल से जुड़े करीब 300 कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिलने के मामले में बुधवार को अस्पताल स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार किया है. इसमें 2 महीने से लेकर 14 महीने तक के अलग-अलग मानदेय नहीं मिलने से परेशान नर्सिंगकर्मीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स, सफाईकर्मी, एलटी हड़ताल पर उतर आए हैं.