डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर की बेटियों ने गोवा में आयोजित फर्स्ट वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में 5 मेडल जीतकर डूंगरपुर और प्रदेश का मान बढ़ाया है. गोवा चैम्पियनशिप में मेडल जीतने के बाद सभी बेटियां मंगलवार को डूंगरपुर पहुंचीं. यहां नगर परिषद और परिजनों ने बेटियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया.
बता दें कि गोवा में 20 से 22 दिसम्बर तक फर्स्ट वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता में डूंगरपुर की 11 बेटियों ने भाग लिया था, जिसमें से 5 बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 सिल्वर मेडल जीते. इसके अलावा 3 Bronze मेडल जीते हैं. इधर, सभी मेडल जीतने वाली बेटियों का राष्ट्रीय स्तर पर टीम में चयन भी किया गया है.
राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने वाले खिलाड़ी जिसमें सब जूनियर वर्ग में लव्यराज वसीटा, फलक शेख, डिम्पी रोत, दिशिता जैन, हिमोली पंवार और सीनियर वर्ग में डूंगरपुर के कराटे कोच विपिन सिंह ने पदक जीतकर आगामी मार्च में होने वाली राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में अपना टिकिट पक्का करा लिया है. डूंगरपुर नगर परिषद की ओर बेटियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त बेटियों ने राज्य और नेशनल स्तर पर कराटे चैंपियनशिप में कई मेडल जीते हैं.