डूंगरपुर. आसपुर थाना क्षेत्र के नांदली सागोरा गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) में फर्जी दस्तावेज से किसान निधि की राशि उठाने का मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र किसान को निधि की राशि का वसूली का नोटिस मिलने पर किसान को इसका पता चला. जिसके बाद पीड़ित किसान ने गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ कोर्ट इस्तगासे के जरिये आसपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पीड़ित किसान ने नहीं किया आवेदन
आसपुर थानाधिकारी सवाईसिंह ने बताया की नांदली सागोरा निवासी ज्ञान सिंह को 20 दिसम्बर 2021 को जिला प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र होते हुए भी किसान निधि की राशि उठाने के चलते वसूली का नोटिस मिला था. जिसमे ज्ञान सिंह के बेटे विजय सिंह और पुत्र वधु की ओर से 4-4 हजार की राशि उठाने का हवाला दिया गया था. लेकिन ज्ञान सिंह के बेटे और पुत्रवधु ने योजना के लाभ के लिए कोई आवेदन ही नहीं किया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ज्ञान सिंह ने अपने स्तर पर जांच की तो उसे पता चला की नांदली सागोरा निवासी ई-मित्र संचालक विक्रम सिंह और करण सिंह ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर (Fraud In Dungarpur) आवेदन किया था. दोनों के हिस्से 4-4 हजार की राशि नांदली सागोरा निवासी बहादुर सिंह के खाते में जमा करवाकर प्राप्त की थी. जिस पर ज्ञान सिंह ने तीनों को वापस राशि प्रशासन को लौटाने का कहा था और तीनों ने राशि जमा करवाने की बात भी कही थी. लेकिन तीनों ने राशि जमा नहीं करवाई. पीड़ित ज्ञान सिंह ने कोर्ट में इस्तगासा दायर किया और इसी इस्तगासे पर आसपुर थाना पुलिस ने नांदली सागोरा निवासी ईमित्र संचालक विक्रम सिंह, करण सिंह और बहादुर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.