ETV Bharat / state

ACB Big action: दो सीआई व दो कांस्टेबल 3 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पहले लिए 5 लाख रुपए भी किए बरामद

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 7:51 PM IST

जयपुर व अजमेर एसीबी की टीमों ने डूंगरपुर के धम्बोला और कोतवाली थाने के दो सीआई और दो कांस्टेबल को 3 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया (Four policemen arrested in bribe case in Dungarpur) है. एसीबी के अनुसार आरोपियों ने शराब ठेकेदारों से दो मुकदमों में सेटलमेंट और शराब ठेकों की बंधी की एवज में घूस ली थी. एसीबी ने इसी मामले में पूर्व में ली गई 5 लाख रुपए की राशि भी बरामद कर ली है.

Four policemen arrested in bribe case in Dungarpur
दो सीआई व दो कांस्टेबल 3 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पहले लिए 5 लाख रुपए भी किए बरामद

डूंगरपुर. जयपुर व अजमेर एसीबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले के कोतवाली थाना सीआई, धम्बोला थाना सीआई और कोतवाली थाने के रीडर व आसूचना अधिकारी को शराब ठेकेदार से 3 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (Dungarpur policemen arrested in bribe case) है. इससे पहले लिए 5 लाख रुपए कोतवाली थाने के रीडर की अलमारी से जब्त किए गए हैं. आरोपियों ने ये घूस शराब ठेकेदारों को दो मुकदमों के सेटेलमेंट व शराब के ठेकों की बंधी की एवज में ली थी.

जयपुर एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि 31 मई को डूंगरपुर के शराब ठेकेदारों ने शिकायत की थी कि डूंगरपुर पुलिस सरकारी शराब के ठेकेदारों से पहले 5 लाख रुपए बंधी ले रही थी. इसके बाद पुलिस अब बंधी को 10 लाख रुपए करने का दबाव बना रही है. बंधी नहीं बढ़ाने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है. जब शराब के ठेकेदारों ने बंधी बढ़ाने से मना कर दिया, तो जिले की धम्बोला व कोतवाली थाना पुलिस ने दो ठेकेदारों के नाम शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में डाल दिए.

पढ़ें: ACB Team Action on Tonk: एसीबी ने थानाधिकारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, उसका निजी दलाल भी पकड़ा गया

इसके बाद कुछ दिन पहले धम्बोला थाना पुलिस व कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों शराब के ठेकेदारों को गिरफ्तार भी कर लिया था. इसके बाद पुलिस शराब ठेकेदारों से मुकदमों के सेटलमेंट के लिए रिश्वत की मांग करने लगी. परिवादी से शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने शिकायत की पुष्टि की. इस दौरान 5 लाख रुपए कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान ने ले लिए थे. इसके बाद और राशि की डिमांड कर रहे थे. इस पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया.

पढ़ें: ACB in Action: एसीबी ने एएसआई को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, दलाल भी गिरफ्तार

इसी के तहत डूंगरपुर शहर में शराब ठेकेदार की एक होटल से कोतवाली थाने के रीडर भोपाल सिंह व आसूचना अधिकारी जगदीश विश्नोई को 3 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने धम्बोला सीआई भैयालाल आंजना व कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान के लिए रिश्वत लेने बताया. वहीं इसके बाद एसीबी ने दोनों आरोपियों से दोनों सीआई से फोन पर बात करवाकर राशि मिलने का वेरिफेकेशन करवाया. पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने दिलीप दान व भैयालाल आंजना को भी गिरफ्तार किया. एसीबी ने भोपाल सिंह की अलमारी से पूर्व में लिए हुए 5 लाख रुपए की राशि भी बरामद कर ली. एएसपी ने बताया कि मामले में डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसकी भी जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के घरों में भी एसीबी सर्च ऑपरेशन कर रही है.

डूंगरपुर. जयपुर व अजमेर एसीबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले के कोतवाली थाना सीआई, धम्बोला थाना सीआई और कोतवाली थाने के रीडर व आसूचना अधिकारी को शराब ठेकेदार से 3 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया (Dungarpur policemen arrested in bribe case) है. इससे पहले लिए 5 लाख रुपए कोतवाली थाने के रीडर की अलमारी से जब्त किए गए हैं. आरोपियों ने ये घूस शराब ठेकेदारों को दो मुकदमों के सेटेलमेंट व शराब के ठेकों की बंधी की एवज में ली थी.

जयपुर एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि 31 मई को डूंगरपुर के शराब ठेकेदारों ने शिकायत की थी कि डूंगरपुर पुलिस सरकारी शराब के ठेकेदारों से पहले 5 लाख रुपए बंधी ले रही थी. इसके बाद पुलिस अब बंधी को 10 लाख रुपए करने का दबाव बना रही है. बंधी नहीं बढ़ाने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है. जब शराब के ठेकेदारों ने बंधी बढ़ाने से मना कर दिया, तो जिले की धम्बोला व कोतवाली थाना पुलिस ने दो ठेकेदारों के नाम शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में डाल दिए.

पढ़ें: ACB Team Action on Tonk: एसीबी ने थानाधिकारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, उसका निजी दलाल भी पकड़ा गया

इसके बाद कुछ दिन पहले धम्बोला थाना पुलिस व कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों शराब के ठेकेदारों को गिरफ्तार भी कर लिया था. इसके बाद पुलिस शराब ठेकेदारों से मुकदमों के सेटलमेंट के लिए रिश्वत की मांग करने लगी. परिवादी से शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने शिकायत की पुष्टि की. इस दौरान 5 लाख रुपए कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान ने ले लिए थे. इसके बाद और राशि की डिमांड कर रहे थे. इस पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया.

पढ़ें: ACB in Action: एसीबी ने एएसआई को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, दलाल भी गिरफ्तार

इसी के तहत डूंगरपुर शहर में शराब ठेकेदार की एक होटल से कोतवाली थाने के रीडर भोपाल सिंह व आसूचना अधिकारी जगदीश विश्नोई को 3 लाख 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने धम्बोला सीआई भैयालाल आंजना व कोतवाली थाने के सीआई दिलीपदान के लिए रिश्वत लेने बताया. वहीं इसके बाद एसीबी ने दोनों आरोपियों से दोनों सीआई से फोन पर बात करवाकर राशि मिलने का वेरिफेकेशन करवाया. पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने दिलीप दान व भैयालाल आंजना को भी गिरफ्तार किया. एसीबी ने भोपाल सिंह की अलमारी से पूर्व में लिए हुए 5 लाख रुपए की राशि भी बरामद कर ली. एएसपी ने बताया कि मामले में डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसकी भी जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के घरों में भी एसीबी सर्च ऑपरेशन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.