डूंगरपुर. जिले के डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के गुमानपुरा गांव में रविवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत लॉ कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. एससी वित्त और विकास आयोग के अध्यक्ष, राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव और डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने भवन की आधारशिला रखी. 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का काम एक साल में पूरा होगा. हालाकि बार काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी नहीं मिलने के चलते प्रवेश प्रक्रिया अटकी हुई है.
4.5 करोड़ की लागत से बन रहा भवन : इस मौके पर अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी जिले के युवाओं को कानून की शिक्षा के लिए बजट में डूंगरपुर जिले में लॉ कॉलेज की घोषणा की थी. इसी के तहत आज कॉलेज के भवन की नींव रखी गई है. उन्होंने कहा कि 4.5 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का काम एक साल में पूरा होगा.
नए आयाम स्थापित करेगा कॉलेज : उन्होंने बताया कि लॉ कॉलेज में छात्रों के प्रवेश देने के लिए फिलहाल बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने मंजूरी नहीं दी है. 60 सीटों के लिए फाइल लगी हुई है. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण से पूर्व ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इस मौके पर राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिले में लॉ कॉलेज होना बहुत बड़ी बात है. आने वाले समय में स्थानीय युवाओं के लिए ये लॉ कॉलेज नए आयाम स्थापित करेगा. स्थानीय युवा अपने ही क्षेत्र में कानून की शिक्षा अर्जित करके यहां के लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.