डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तीन बार पूर्व विधायक रहे राइया मीणा का निधन हो गया. सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं उनके निधन के समाचार के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.
आसपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे राइया मीणा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इसके बाद उन्हें डूंगरपूर अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था. इस दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह से उनकी तबीयत ज्यादा नाजुक हो गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और आखिरकार दोपहर के समय उन्होंने दम तोड़ दिया.
पूर्व विधायक राइया मीणा की मौत की खबर जैसे ही आसपुर क्षेत्र में लोगों को मिली तो लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं कांग्रेस ने भी उनकी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. पूर्व विधायक राइया मीणा के शव को पीपीई किट में पैक कर परिजनों को दे दिया गया है. शव को कोविड गाइडलाइन के अनुसार उनके पैतृक गांव रिछा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि राइया मीणा आसपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के तीन बार विधायक रह चुके हैं और पूरे क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ थी.