डूंगरपुर. बारिश को लेकर हर जगह मन्नतों का दौर जारी है. इसी कड़ी में मस्तान बाबा की दरगाह पर भी दुआएं की गई. एमएमबी ग्रुप की ओर से चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया. इसके बाद दरगाह पर चादर चढ़ाते हुए अकीदत के फूल पेश किए गए. मौलाना अब्दुल मुस्तफा के सानिध्य में देश मे अमन-चैन और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई.
एमएमबी ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि दरगाह में जियारत करते हुए अच्छी बारिश के साथ ही खुशहाली की दुआएं की गई. इस दौरान हाजी इशाक मोहम्मद मकरानी, हाजी मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद रईस, अहसान, शाहरुख, मुरसीद, जय भावसार, हर्ष भावसार, बाबूलाल, अब्दुल करीम मकरानी, एजाज अहमद सहित कई लोग मौजूद थे. चादर शरीफ के बाद सभी को तबर्रुक वितरित की गई.