ETV Bharat / state

गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस की कमान...कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न - youth congress

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को हटा दिया गया. उनकी जगह डूंगरपुर से पहली बार के विधायक गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी कर जश्न मनाया.

rajasthan news,  congress government,  ganesh ghoghara,  state president of youth congress,  youth congress
गणेश घोघरा बने यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:40 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान सरकार और प्रदेश कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चल रही उठापटक के बीच मंगलवार को संगठन और सरकार में बड़ा फेरबदल किया गया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला गया है. डूंगरपुर जिले से पहली बार के विधायक गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. इसके बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और मिठाई बांटी. कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत और सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए.

डूंगरपुर से विधायक हैं गणेश घोघरा

पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद ने कहा कि यह पहला अवसर है जब डूंगरपुर के युवा विधायक को यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इससे उदयपुर संभाग में कांग्रेस मजबूत होगी. हालांकि कांग्रेस में जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से उठापटक चल रही थी और इसके बाद मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित दो मंत्रियों को पार्टी और सरकार से बर्खास्त कर दिया गया है. इसको लेकर कांग्रेस में कुछ मलाल भी है.

पढ़ें: पायलट ही नहीं...पूरा कुनबा BJP के इशारे पर खेल रहा है : CM गहलोत

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर एसओजी ने 10 जुलाई को केस दर्ज किया था. जिसके बाद एसओजी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कुछ मंत्रियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में जो हलचल हुए उसने कांग्रेस पार्टी और सरकार को दो फाड़ कर दिया.

डूंगरपुर. राजस्थान सरकार और प्रदेश कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चल रही उठापटक के बीच मंगलवार को संगठन और सरकार में बड़ा फेरबदल किया गया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के साथ ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला गया है. डूंगरपुर जिले से पहली बार के विधायक गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. इसके बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और मिठाई बांटी. कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत और सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए.

डूंगरपुर से विधायक हैं गणेश घोघरा

पूर्व राज्यमंत्री असरार अहमद ने कहा कि यह पहला अवसर है जब डूंगरपुर के युवा विधायक को यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इससे उदयपुर संभाग में कांग्रेस मजबूत होगी. हालांकि कांग्रेस में जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से उठापटक चल रही थी और इसके बाद मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित दो मंत्रियों को पार्टी और सरकार से बर्खास्त कर दिया गया है. इसको लेकर कांग्रेस में कुछ मलाल भी है.

पढ़ें: पायलट ही नहीं...पूरा कुनबा BJP के इशारे पर खेल रहा है : CM गहलोत

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर एसओजी ने 10 जुलाई को केस दर्ज किया था. जिसके बाद एसओजी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कुछ मंत्रियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में जो हलचल हुए उसने कांग्रेस पार्टी और सरकार को दो फाड़ कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.