डूंगरपुर. जिलेभर में गर्मी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है. वहीं, इसकी आड़ में असामाजिक तत्व जमीनों पर कब्जा करने के लिए जंगल को आग के हवाले कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला है.
जहां शहर के घाटी मोहल्ले से आगे सारणेश्वर के जंगल का है. यहां की जमीनों पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार दोपहर के समय आग लगा दी है. जिसपर हवा तेज होने से आग तेजी से फैल गई. जिससे देखकर मांडवा गांव की ओर जाने वाले लोगों ने नगर परिषद को इसकी सूचना दी.
इसके बाद मौके पर नगर परिषद की 2 दमकल की गाडियां पंहुची लेकिन आग पहाड़ों पर काफी ऊंचाई तक फैल गई थी. इससे जंगल में बड़ी संख्या में पेड़-पौधे, झाड़ियां जलकर राख हो गई.
पढ़ें: कोटा: यूडीएच मंत्री के आवास के सामने से यूआईटी ने हटाया अतिक्रमण
जिसके बाद दमकलों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक 10 बीघा से ज्यादा क्षेत्र का जंगल आग से खाक हो गया था. गनीमत रही कि पहाड़ियों में फैली आग आबादी क्षेत्र तक नहीं पंहुची. जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.