डूंगरपुर. एक किसान की उसी के खेत में करंट लगने से मौत हो गई. किसान ने एक दिन पहले ही खेती बाड़ी के काम के लिए बिजली कनेक्शन करवाया था. दूसरे ही दिन करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः डूंगरपुर में बुजुर्ग पर चाकू से हमला, 20 हजार रुपए भी लूटे
सदर थाना पुलिस के अनुसार राजेंद्र कोटेड ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उसका भाई रमेश कोटेड खेतों में काम करने के लिए गया था. खेत के पास ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसका कनेक्शन एक दिन पहले ही 28 अगस्त को करवाया था. खेत मे काम करते समय अचानक ट्रांसफार्मर के पास धमाके के साथ तेज आवाज आई. जब वो दौड़कर पहुंचा तो उसने देखा कि उसका भाई रमेश कोटेड करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया है.
पढ़ेंः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह दिखे एक मंच पर, नहीं हुई कोई बात
घटना के बाद उसे तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पंहुचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
गौरतलब है कि जिलेभर में बिजली लाइनों के कारण हादसे बढ़ रहे हैं. बिजली के तार लटकने या खुले छोड़ने के कारण लोगों की करंट लगने से अकाल मौत हो जा रही है.