डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के भेहणा गांव में एक किसान की उसके ही पड़ोसी युवक ने हत्या कर दी. हत्या की मुख्य वजह नाली का गंदा पानी घर के आंगन में आने को बताया जा रहा है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार भेहणा निवासी लाल शंकर पाटीदार उम्र 45 वर्ष और पड़ोसी युवक पंकज पाटीदार उम्र 20 वर्ष के बीच नाली का गंदा पानी घर के आंगन में आने को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों में पहले भी नाली के पानी को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन मामला इतना गंभीर कभी नहीं हुआ कि किसी की हत्या कर दी जाए. लेकिन इस बार मामूली सी बात को लेकर जो हुआ उसने पूरे गांव को हैरान कर दिया.
जानकारी के अनुसार लालशंकर पाटीदार खेत में फसल को पानी देने गया था. जब शंकर वापस घर लौट रहा था उसी समय पंकज ने गंदे पानी की बात को लेकर लाल शंकर पर लट्ठ से हमला कर दिया. पंकज ने ताबड़तोड़ सर पर हमला कर व्यक्ति को वही ढे़र कर दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख हमलावर मौके से फरार हो गया. घायल व्यक्ति को भीड़ ने तुरंत ही डूंगरपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद लालशंकर को मृत घोषित (Dungarpur Crime News) कर दिया.
पढ़ें: मैकेनिक राजेश के हत्या का मामला: 4 आरोपी गिरफ्तार, भागकर आगरा पहुंच गया था एक आरोपी
सूचना पर कनबा चौकी प्रभारी पोपटलाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पंकज के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपी पंकज को भी गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.